नीलकंठ तिवारी ने रोटरी क्लब के कार्यो कि सराहना की

वाराणसी। आज रोटरी क्लब वाराणसी डाउनटाउन द्वारा पियरी पुलिस चौकी का सुंदरीकरण का लोकार्पण सूबे के राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) डॉ नीलकंठ तिवारी के करकमलों द्वारा किया गया। रोटरी क्लब वाराणसी डाउंटाउन द्वारा पियरी पुलिस चौकी पे चबूतरा एवं मंदिर निर्माड़ एवं टाइलस लगाया गया, मंदिर में फ़ाइबर शेड, चौकी के बाहर बाउंड्री पर लोहे का ट्री गार्ड, बाहरी दीवाल पे ताईल एवं पत्थर, चौकी का गलोसाईन बोर्ड, तथा सैनिटाईज़र डिस्पेंनसर मशीन लगाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूबे के राज्य मंत्री डा नीलकंठ तिवारी थे।उनको स्मृति चिन्ह एवं दुशाला दे कर रोटरी क्लब डाउनटाउन के अध्यक्ष संदीप गुप्ता द्वारा सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि: पूर्व गवर्नर उत्तम अग्रवाल रहे।जिने मोमेंटो एवं अंगवस्त्र दे कर सम्मानित किया गया।व असिस्टेंट गवर्नर मनीष अग्रवाल एवं डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटेरी दीपक अस्थाना जी को अंग वस्त्र व माला पहना कर सम्मानित किया गया। मंत्री द्वारा मंदिर में माला चढ़ाया व करोना वर्रीयर्स पियरी चौकी के 24 पुलिस कर्मियों को उपहार दे कर सम्मानित किया गया ।
मंत्री ने रोटरी क्लब की सराहना की और कहा रोटरी क्लब का नाम आते ही जहन में सेवा भाव की रूप रेखा उभर के आती है, और कहा जिस तरह आप लोग समाज में ये सेवा कार्य कर रहे है ये बहुत ही सुंदर पहल है। रोटरी क्लब के अध्यक्ष संदीप गुप्ता के द्वारा ये ऐतिहासिक व प्रशंसनीय कार्य किया गया जिसके लिए पूरे रोटरी क्लब डाउनटाउन टीम को बधाई एवं शुभकामना।
इस कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष संदीप गुप्ता, सह मंडलाअध्यक्ष मनीष अग्रवाल, डिस्टिक सेक्रेटेरी दीपक अस्थाना, सेक्रेटेरी कौशल नागर,पुलिस चौकी इंचार्ज ओम् नारायण शुक्ला, प्यारे अग्रवाल, अनुज भार्गव, हेमंत अग्रवाल, प्रबोध मेहरा, अनिल अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, प्रशांत नागर, संजय गुजराती, सिद्धारत जैसवाल, सौरभ जैसवाल, विपिन अग्रवाल, चंदर अग्रवाल, रोशन गुजराती, नीरज पारिख, संदीप अग्रवाल लंका, आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।

#RotaryClubVaranasiDowntown

Show More

Related Articles