समर सिंह और आकांक्षा दूबे की सुपर हिट जोड़ी का नया धमाल देवी गीत “सातो रे बहिनिया” कल हो रहा है रिलीज

इस नवरात्री के अवसर पर भोजपुरी की सबसे बड़ी सुपरहिट जोड़ी का एक बार फिर से धमाल देखने को मिलने वाला है। जी हां, देसी स्टार समर सिंह और ब्यूटी क्वीन आकांक्षा दूबे का नया देवी गीत “सातो रे बहिनिया” का जबरदस्त वीडियो कल 1 अक्टूबर को सुबह 6 बजे वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूटयूब चैनल से रिलीज होने जा रहा है। देसी स्टार समर सिंह, आकांक्षा दूबे के इस अपकमिंग वीडियो सांग का टीज़र सोशल मीडिया पर आउट होते ही वायरल हो गया है। इस टीज़र का दर्शकों ने दिल से स्वागत किया है और गाने का इंतजार कर रहे हैं।
इस नवरात्रि स्पेशल सांग में इन दोनों की जोड़ी बेहद क्यूट लग रही है वहीं दोनों का डांस भी बवाल मचाने वाला है। इस की झलक टीज़र में ही मिल गई है। निर्माता रत्नाकर कुमार के सांग सातो रे बहिनिया” की खास बात यह है कि इसकी मेकिंग पर काफी खर्च किया गया है यह एक भव्य देवी गीत लग रहा है। नवरात्रि के त्योहार को इस सांग में बखूबी कैप्चर किया गया है। समर सिंह का यह बहुत ही प्यारा देवी गीत वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाने वाला है। समर सिंह की आवाज़ में यह बेहद भक्तिमय गीत है, जिसमे समर सिंह के साथ आकांक्षा दूबे नजर आने वाली हैं। इसका टीज़र दर्शकों को खूब रिझा रहा है। समर सिंह ने इसके वीडियो में बड़े भक्तिमय ढंग से परफॉर्म किया है।
समर सिंह ने सोशल मीडिया पर इस गाने के बारे में बताया कि मेरा बहुत ही प्यारा नवरात्रि गीत सातो रे बहिनिया” का वीडियो कल रिलीज होने जा रहा है , आप सब इस गाने को अपना प्यार और आशीर्वाद दीजिये।” यह गाना वाकई देखने लायक है। समर सिंह के गाए हुए गीत के बड़े ही अच्छे गीत विशाल भारती ने लिखे हैं जबकि संगीत से सजाया है रौशन सिंह ने।