“नादान परिंदे” साहित्य मंच की तरफ़ से सरिता श्रीवास्तव को “शिक्षक दर्पण सम्मान” देके सम्मानित किया गया।
“नादान परिंदे” साहित्य मंच वाराणसी उत्तर- प्रदेश का आठवां ऑनलाइन शिक्षक दिवस पर “काव्य गोष्ठी” 5 सितम्बर 2021 को आयोजन किया गया। बहुत ही हर्षोल्लास के साथ “काव्य गोष्ठी” का आयोजन संप्पन हुआ। इस “काव्य गोष्ठी” में “काशी” की रहने वाली मॉडल “सरिता श्रीवास्तव” को “शिक्षक दर्पण सम्मान” देके सम्मानित किया गया।
नादान परिंदे साहित्य मंच के अध्यक्ष/संस्थापक डॉ. सुबाष चन्द्र, प्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश-संरक्षक, ई. राम नरेश साहित्यिक सलाहकार, राकेश चन्द्र पाठक महाकाल- उपाध्यक्ष, पवन कुमार सिंह- संयोजक, श्री मती झरना मुखर्जी- कोषाध्यक्ष, चित्रलेखा कुशवाहा-महामंत्री, राजीव गौतम- सहसंयोजक, इंद्रजीत तिवारी-निर्भीक- उपाध्यक्ष, प्रो. अरविंद कुमार जोशी ( बी.एच.यू ), रेखा मिश्रा और भी संस्था के सभी लोगो ने “सरिता श्रीवास्तव” को अपना आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
संस्था के अध्यक्ष/संस्थापक डॉ. सुबाष चन्द्र जी ने ये भी बताया कि इस काव्य गोष्ठी में कई जिलों के कवियों और कवयित्रियों ने शिक्षक दिवस के अवसर पर अपनी रचनाएं प्रस्तुत की।