फ़िल्म निर्देशक संजय श्रीवास्तव के जन्मदिन पर लगा बधाईयों का तांता, सोशल मीडिया पर बेशुमार बर्थडे विश

मुंबई| भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार पवन सिंह के साथ राजा और एक्शन स्टार यश कुमार के साथ एक्शन राजा, सुपरस्टार रितेश पांडे के साथ फर्ज जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मे डायरेक्ट कर चुके डायनामिक डायरेक्टर संजय श्रीवास्तव के जन्मदिन पर बधाईयों का तांता लग गया। सोशल मीडिया पर भारी तादाद में बर्थडे विश के पोस्ट शेयर किए गए। उनके फैन्स, चाहने वाले, दोस्तों के साथ साथ इंडस्ट्री के कई नामी चेहरों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।


इतने सारे मुबारकबाद के मैसेज देखकर संजय श्रीवास्तव बेहद खुश हैं और उन्होंने सभी वेल विशर्स को दिल से धन्यवाद दिया है।
आपको बता दें कि संजय श्रीवास्तव इन दिनों काफी व्यस्त निर्देशक हैं। वह एक के बाद एक फिल्मो की शूटिंग कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने यूपी के महराजगंज में फ़िल्म गुंडों की आएगी बारात की शूटिंग की है। बी बी जयसवाल प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म गुंडों की आएगी बारात के नायक जय यादव, मुकेश जयसवाल और नायिका काजल राघवानी हैं, साथ ही संजय पांडेय, प्रकाश जैस जैसे कलाकार भी हैं। वहीं निर्देशक संजय श्रीवास्तव की फ़िल्म अमानत में नायक जय यादव, मुकेश जयसवाल और नायिका काजल राघवानी और ऋचा दीक्षित हैं। उन्होंने एक और फ़िल्म कितने दूर कितने पास भी कम्प्लीट की है जिसके निर्माता पी एन सिंह और हीरो अमरीश सिंह हैं। इस तरह निर्देशक संजय श्रीवास्तव ने बैक टू बैक 3 फिल्मे कम्प्लीट की हैं। उसके पहले उन्होंने दूल्हा ऑन सेल धनवान, रक्तचरित्र, मैंने दिल तुझको दिया जैसी फ़िल्में डायरेक्ट की हैं। उनकी एक और फ़िल्म प्रीतम प्यारे बस्ती जिला में शूट हुई है जिसमे प्रवेश लाल यादव, यामिनी सिंह और ऋचा दीक्षित हैं। वह अब तक लगभग 12 फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं।


संजय श्रीवास्तव एक कुशल निर्देशक हैं और भोजपुरी सिने जगत में आज वह किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। संजय श्रीवास्तव काफी अच्छी और परिवारिक फिल्में बनाते हैं जो सुपर हिट होती हैं। पवन सिंह सहित कई अन्य सुपरस्टार के साथ कई सुपरहिट फिल्में दे चुके संजय श्रीवास्तव को अयोध्या में आयोजित सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड में बेस्ट निर्देशक का अवार्ड भी मिल चुका है। उल्लेखनीय है कि फिल्म निर्देशक संजय श्रीवास्तव बस्ती जिला के भानपुर तहसील के शंकरपुर गाँव के रहने वाले हैं और यहां शूटिंग करना उन्हें बेहद पसन्द है। उन्होंने फर्ज, यादव जी, घुस के मारब, माई के बिटुवा,भू माफिया (हिंदी) दहशत, एक्शन राजा और राजा जैसी कई सफल फिल्मे डायरेक्ट की हैं। संजय श्रीवास्तव अब जल्द ही कुछ बड़ा धमाका करने वाले हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *