सुशांत सिंह राजपूत की पहली पुण्यतिथि पर सुपर स्टार रितेश पांडे ने ऐसे किया अभिनेता को याद, कही ये बड़ी बात
मुंबई| बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के देहांत को एक वर्ष बीत गया है. अद्भुत अभिनेता ने पिछले वर्ष आज ही के दिन 14 जून को आखरी सांस ली थी। दुनिया से अलविदा कहने की खबर सुनकर सुशांत के फैन्स हैरान रह गए थे। लोग अब भी इस बात पर यकीन नहीं कर पाते हैं कि सुशांत सिंह जैसा यंग एक्टर अब इस दुनिया में नहीं रहा.
सुशांत सिंह राजपूत की पहली पुण्यतिथि पर भोजपुरी के सुपर स्टार रितेश पांडे ने भी अभिनेता को याद किया और बड़ी बात कही है। उन्होंने सोशल मीडिया के अपने अकाउंट से सुशान्त सिंह की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है “टीवी व थियेटर से लेकर हिंदी फिल्मों के माध्यम से लोगों का दिल जीतने वाले प्रख्यात अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत जी की प्रथम पुण्यतिथि पर कोटिश: नमन।
उन्होंने अपने अभिनय और संघर्ष की बदौलत अपनी अलग पहचान बनाई आप हम सब के दिलों में हमेशा जीवित रहेगें और हमें पता है कि आप जहां कहीं भी होंगे हम सभी छोटे भाइयों पर आपका आशीर्वाद हमेशा रहेगा मिस यू सुशान्त सिंह राजपूत।” रितेश पांडे की इस पोस्ट पर ढेर सारे लोगों ने उस महान अदाकार को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
एक यूज़र ने कमेंट किया “आपका यूं असमय जाना हमेशा तकलीफ देता रहेगा। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे।” वाकई सुशान्त सिंह राजपूत एक बेहतरीन फ़नकार थे और उनका यूं असमय गुजर जाना हम सभी फिल्मी फैन्स के लिए बेहद अफसोस की बात है। सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत के नाम का हैशटैग भी ट्रेंड कर रहा है. उनके फैंस से लेकर फिल्मी हस्तियां तक उनकी पहली पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर रही हैं. महेंद्र सिंह धोनी पर बनी बॉयोपिक एम एस धोनी उनकी बेहतरीन फिल्मो में शुमार की जाती है।