जय श्री कृष्णा फॉउंडेशन द्वारा आयोजित
दादा - दादी / नाना - नानी उत्सव
वाराणसी| दादा – दादी / नाना – नानी उत्सव का विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर भव्य शुभारम्भ किया गया। भगवान स्वरूप हमारे अभिभावक, जिनके स्नेह की गंगा में, अपने खुशहाल भविष्य के दिशा निर्देशन व उनके मार्गदर्शन में, ममता के छाव में हम सबका जीवन हमेशा आनंदित रहता है।
उनको समर्पित इस विशेष उत्सव में सभी प्रतिभागियों ने अपने अपने विचार रखे एवं बच्चों को खूब आशीर्वाद दिया इसी के तहत बुजुर्गों को सम्मान देना, वह उनके साथ समय बिताना जैसा बहुत ही शानदार टास्क दीया गया। आपस में परिवारिक प्रतियोगिता अपने अपने घर पर लगातार दी जानी है दूसरे चरण में एक शानदार वर्चुअल कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति में दादा – दादी/नाना – नानी उत्सव का यादगार ग्रेंड फिनाले के साथ 7 सितंबर को सेलिब्रेशन किया जॉयेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता JSK संजीव अग्रवाला ने, स्वागत JSK निशिकांत भटनागर ने धन्यवाद JSK ब्रजेश लाड़ ने संचालन JSK नेहा अग्रवाल व JSK उषा जैन ने किया संयोजक JSK पूर्णिमा अग्रवाल, JSK रितु अरोड़ा, JSK स्वाती अग्रवाल, JSK मृदु मेहरोत्रा, JSK मीनाक्षी कोछड़, JSK प्रेम चंद्र केशरी, JSK यदुदेव अग्रवाल, JSK सचिन पारिख, JSK धीरज गुप्ता, JSK मोहन रोनियाल रहे।