पॉपुलर सिंगर धनंजय धड़कन और वीडियो डायरेक्टर जीतू भोजपुरिया ने मिलाया हाथ

एक से बढ़कर एक हिट गाना गाने वाले पॉपुलर सिंगर धनंजय धड़कन अब वीडियो डायरेक्टर जीतू भोजपुरिया के साथ मिलकर नए नए अच्छे सांग दर्शकों के बीच लेकर आएंगे। गौरतलब है कि अब तक सिंगर धनंजय धड़कन आरसीएम म्यूज़िक कम्पनी के लिए गाना गाते थे।
अब आरसीएम से उनका एग्रीमेंट समाप्त हो गया है और अब वो फ्री हो गए हैं तो विभिन्न म्यूज़िक कंपनियों के साथ गाना गाएंगे। पॉपुलर सिंगर धनंजय धड़कन और वीडियो डायरेक्टर जीतू भोजपुरिया एक से बढ़कर एक गाना लेकर आएंगे जिसके लेखक दिनेश यादव होंगे। गायक धनंजय धड़कन का काम देख रहे जीतू भोजपुरिया से 8140317171 इस नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि जीतू भोजपुरिया भोजपुरी सिनेमा के पॉवर स्टार पवन सिंह और देसी स्टार समर सिंह के बहुत सारे गानों के वीडियो डायरेक्टर रह चुके हैं। जीतू भोजपुरिया और संगीतकार राज गाजीपुरी ने मिलकर बनारस में हाल ही में अपनी नई ऑफिस खोली है। जहां फिल्मों और म्यूज़िक वीडियो का गीत संगीत तैयार किया जाएगा।
आपको बता दें कि वीडियो डायरेक्टर जीतू भोजपुरिया ने बहुत सारे हिट गाने दिए हैं जैसे सेटिंग कराके जा, भतार मेरा, होली में धोखा दिया है, कबाड़ी वाला आशिक, मौगी खेले पबजी, पवन सिंह का हिट गीत “छोटकी ननद री, कल्लू का गीत “दुगो मर्डर होई रे”, समर सिंह का हिट गीत “लड़कइए में” मेरे बाबू खाना खाए कि नहीं। पवन सिंह के सुपर हिट सांग ‘भतारो प परेला’ के वीडियो डायरेक्टर भी जीतू भोजपुरिया है. इस गाने का फिल्मांकन उन्होंने कमाल का किया है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वह धनंजय धड़कन के लिए भी शानदार म्यूज़िक वीडियो क्रिएट करेंगे।