पॉपुलर सिंगर धनंजय धड़कन का बवाल रोपनी सांग “सड़िया कमरिया में खोंस लेवे दs” बढ़ा रहा है फैन्स की धड़कन, जीतू भोजपुरिया का कमाल
भोजपुरी के मोस्ट पॉपुलर सिंगर धनंजय धड़कन अपने फैन्स और भोजपुरिया दर्शकों के दिलों की धड़कन बढ़ा रहे हैं। दरअसल उनका सुपर हिट रोपनी वीडियो सांग “सड़िया कमरिया में खोंस लेवे दs” आर वी एफ एंटरटेनमेंट के ऑफिसियल यूटयूब चैनल पर रिलीज होते ही वायरल हो रहा है। यह वीडियो इतना अच्छा बना है कि आप बस देखते रह जाएंगे। इसका क्रेडिट भोजपुरी के स्टार वीडियो डायरेक्टर जीतू भोजपुरिया को भी जाता है जिन्होंने इतना खूबसूरत और ग्लैमरस वीडियो बनाया है।
https://youtu.be/imhGvZHphYw
आपको बता दें कि पिछले कई साल से सुपर हिट गाना गाने वाले सिंगर धनंजय धड़कन अपनी अलग सी आवाज़ और अंदाज के साथ बेहतरीन वीडियो सांग के लिए भी जाने जाते हैं। धनंजय धड़कन के इस सांग का टीज़र सोशल मीडिया पे जबसे आउट हुआ, लोग इस गाने का इंतजार करने लगे थे। गाना जैसे ही रिलीज हुआ, लोगों ने इसे हाथों हाथ ले लिया। वीडियो डायरेक्टर जीतू भोजपुरिया के साथ धनंजय धड़कन ने यह साफ सुथरा गाना लाया है। यह एक बहुत ही भव्य रोपनी गीत है जिसमें धनंजय धड़कन की ऎक्ट्रेस भी खूबसूरत नजर आ रही हैं। दोनों का डांस गाने में बवाल मचा रहा है। खेतो में रुपाई करते हुए यह फ़िल्माया गया है।
आपको बता दें कि धनंजय धड़कन की इमेज अब बदल गई है। उनका जो भी नया गाना आ रहा है, वह बेहद साफ सुथरा पारिवारिक गाना है। उनके नए तमाम गाने द्विअर्थी शब्दों से दूर होंगे साथ ही उनका वीडियो भी बड़े लेवल पर शूट किया जा रहा है। वह वीडियो डायरेक्टर जीतू भोजपुरिया के साथ मिलकर नए नए अच्छे सांग दर्शकों के बीच लेकर आ रहे हैं। अब वह किसी एक म्यूज़िक कंपनी के कॉन्ट्रैक्ट में नहीं हैं बल्कि विभिन्न म्यूज़िक कंपनियों के साथ गाना गा रहे हैं। पॉपुलर सिंगर धनंजय धड़कन और वीडियो डायरेक्टर जीतू भोजपुरिया एक से बढ़कर एक गाना लेकर आ रहे हैं।
आपको बता दें कि जीतू भोजपुरिया भोजपुरी सिनेमा के पॉवर स्टार पवन सिंह और देसी स्टार समर सिंह के बहुत सारे गानों के वीडियो डायरेक्टर रह चुके हैं। सेटिंग कराके जा, भतार मेरा, होली में धोखा दिया है, कबाड़ी वाला आशिक, मौगी खेले पबजी, पवन सिंह का हिट गीत “छोटकी ननद री, कल्लू का गीत “दुगो मर्डर होई रे”, समर सिंह का हिट गीत “लड़कइए में” मेरे बाबू खाना खाए कि नहीं जैसे गाने उन्होंने डायरेक्ट किए हैं। उन्होंने धनंजय धड़कन के लिए यह एक शानदार म्यूज़िक वीडियो डायरेक्ट किया है। धनंजय धड़कन का यह वीडियो रमणीय लोकेशन पे शूट किया गया है। संगीतकार पवन यादव, गीतकार दिनेश अहीर, निर्देशक जीतू भोजपुरिया हैं। रेकॉर्डिंग और मिक्स जितेंद्र गुप्ता ने किया है, ममन लाल यादव का सहयोग है।