पॉवर स्टार पवन सिंह का लेटेस्ट सांग “आरा में दोबारा” ने बढ़ाया पारा
भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार पवन सिंह का हर सांग वैसे तो एक दूसरे से काफी अलग होता है, लेकिन आरा जिला पर बना पवन सिंह का लेटेस्ट ब्लास्ट वीडियो सांग आरा में दोबारा वास्तव में अब तक का सबसे डिफ्रेंट और यूनिक गाना है। इसलिए आरा में दोबारा भोजपुरी सांग के वीडियो को लोग यूट्यूब पर खूब देख रहे हैं. कुछ घंटे में ही पावर स्टार के इस भोजपुरी गाने को लाखों लोग देख चुके हैं और यह तेजी से मिलियन क्लब में शामिल हो रहा है।
पवन सिंह के सांग आरा में दोबार’ का वीडियो मां अम्मा फिल्म्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने में पवन सिंह का क्या लुक दिख रहा है। गाने में डांस और ग्लैमर का तड़का तो है ही, इसमें पवन सिंह दबंगई करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. पवन सिंह का यह धमाकेदार सांग इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.
दरअसल इसे एक थीम के अनुसार शूट किया गया है। दिखाया गया है कि एक स्टेज शो हो रहा है जहां भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस मेघा शाह अपने बोल्ड और हॉट डांस का टड़का लगा रही है. पवन सिंह इस सांग में आरा जिला के एक दंबग के रोल में दिखाई दे रहे हैं, जो बेहद स्टाइल में मेघा शाह का डांस देखने आते हैं। पवन सिंह पहले तो मेघा शाह से रिक्वेस्ट करते हैं, लेकिन जब वह मना करती है तो इसके बाद पवन सिंह अपने दबंग अवतार में आ जाते हैं और लड़की को आरा में दोबारा नहीं आने की धमकी तक दे देते हैं. हाथों में पिस्तौल लिए पवन सिंह का एक्शन और उनका लुक काफी इम्प्रेसिव है।
भोजपुरी सिनेमा के पॉवर स्टार पवन सिंह ने इस गाने में अपने स्टाइल और स्वैग से तांडव मचा दिया है। उनके बहुप्रतीक्षित सांग आरा में दोबारा ने यूट्यूब से लेकर सोशल मीडिया तक बवाल मचाया हुआ है। यह गाना अपने साथ तूफान लेकर आया है। एकदम बॉलीवुड के झकास स्टाइल वाला यह गाना है जिसमे पवन सिंह का तेवर सुपर स्टार वाला है। दो गाड़ियों के बीच जब पवन सिंह की एंट्री होती है तो लगता है कि शेर दहाड़ते हुए आ रहा है। पवन सिंह के इस सांग का रिस्पॉन्स अविश्वसनीय है। लोग इसे बेतहाशा देख रहे हैं।
गाने में पवन सिंह के साथ मेघा शाह बेहद हॉट और ग्लैमरस दिख रही हैं। मेघा की अदाएं और उनके डांस मूव्स दर्शकों को मदहोश करने वाले हैं। पवन सिंह और मेघा शाह की जोड़ी और कैमिस्ट्री आग लगाने वाली है। आरा में दोबारा गाने को पवन सिंह और पुनिता प्रिया ने गाया है। गीत लिखा है विक्की विशाल ने जबकि संगीतकार प्रियांशू सिंह है। वीडियो को पुदीना फेम डायरेक्टर रवि पंडित ने डायरेक्ट किया है। डीओपी वेंकट महेश, कोरियोग्राफर रितिक आरा हैं। कॉन्सेप्ट दीपक सिंह का है और अमित सिंह के साथ कॉलेब्रेशन किया है। माता पिता और अजीत सिंह जोकहरी का आशीर्वाद है। प्रोडक्शन मैनेजर प्रिन्स सिंह हैं।