प्रदीप पांडेय चिंटू, संचिता बनर्जी, काजल यादव और अवधेश मिश्रा स्टारर फिल्म “माई बाबू जी के आशीर्वाद” का ट्रेलर हुआ रिलीज,पारिवारिक समावेश की कहानियों पर है केंद्रित

भोजपुरी फिल्मो के जानेमाने यंग स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू की नई अपकमिंग भोजपुरी फ़िल्म “माई बाबू जी के आशीर्वाद”ट्रेलर आज  प्रसिद्ध म्यूजिक कम्पनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है।फ़िल्म का ट्रेलर जैसे ही रिलीज हुआ वैसे ही दर्शको का अच्छे रिस्पांस आना शुरू हो गया । रत्नाकर कुमार प्रस्तुत शुद्ध परिवारिक भोजपुरी फ़िल्म में आज के समय के पारिवारिक ठोस मुद्दा को दिखाया गया है जिसकी कहानी कही न कही सभी परिवारों से मिलती जुलती है।अगर आपको जीवन मे सफलता प्राप्त करनी है तो आपको माता पिता का भी आशीर्वाद उतना ही काम आता है जितना की किसी काम को करने के लिए इनर्जी की जरूरत होती है।बरहाल फ़िल्म के मुख्य भूमिकाओं में प्रदीप पांडेय चिंटू संचिता बनर्जी, काजल यादव  अवधेश मिश्रा ,सुधा झा,अनिता रावत ,कारण पांडेय व अन्य  है।
वर्ल्डवाइड फ़िल्म प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी इस फ़िल्म के निर्माता है प्रदीप सिंह, प्रतीक सिंह और निर्देशक है रफीक लतीफ शेख।
वही निर्माता  कहते है कि”माई बाबू जी के आशीर्वाद” एक सम्पूर्ण पारिवारिक परिवेश की कहानी बयां करती है। अपने नाम के मुताबिक यह एक साफ सुथरी मनोरंजक फ़िल्म है।  फ़िल्म की कहानी इसका प्लस पॉइन्ट है जिसमें एक मैसेज भी है। जीवन मे माता पिता का आशीर्वाद प्राप्त करना कितना जरूरी और अहम होता है फ़िल्म की वन लाइन स्टोरी इसी बात के इर्दगिर्द घूमती है। प्रदीप पांडेय चिन्टू का रोल और उन का लुक काफी डिफरेंट है। फ़िल्म में चिन्टू, संचिता बनर्जी और काजल यादव की तिकड़ी दिखने वाली है।
आपको बता दें कि फ़िल्म के निर्देशन की बागडोर रफ़ीक लतीफ शेख ने संभाली है जो भोजपुरी सिनेमा के विख्यात डीओपी है उनके निर्देशन में बनी यह पहली फ़िल्म है। फ़िल्म के कथा पटकथा लेखक वीरू ठाकुर, डायलॉग राइटर के. मनोज सिंह, संगीतकार मधुकर आनंद, गीतकार राजकुमार आर पांडेय, आज़ाद सिंह, संतोष पूरी, ज़ाहिद अख्तर , डीओपी रज़्ज़ाक-आसिफ, फाइट मास्टर दिलीप यादव, कोरियोग्राफर रिक्की गुप्ता, राम देवन, संजय कोर्बे, एडिटर संतोष हरावडे हैं। फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता अनवर वीरानी, प्रोडक्शन मैनेजर कमल यादव, ड्रेस डिज़ाइनर बादशाह खान व प्रचारक सोनू निगम हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *