ब्लाक प्रमुख के हाथो सम्मानित हुई राजातालाब की शिक्षिका पूजा गुप्ता

वाराणसी: रोहनियां वंचित समुदाय के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने के लिए जिले के आराजी लाइन क्षेत्र के राजातालाब की शिक्षिका पूजा गुप्ता को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजातालाब स्थित पूजा गुप्ता के आवास पर आराजी लाइन ब्लाक प्रमुख नगीना सिंह पटेल रविवार को पहुंच कर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह देकर पूजा गुप्ता को सम्मानित किया, हम आपको बता दे पिछले 3 वर्ष से बच्चों की शिक्षा-दीक्षा में उत्कृष्ट योगदान दे रहीं पूजा गरीब दलित वंचित समुदाय को आरटीई को हथियार बनाकर सैकड़ों वंचित समुदाय के बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में दाखिला कराकर अच्छी शिक्षा उपलब्ध करा रही है इसके अलावा घर पर बच्चों को निःशुल्क ट्यूशन भी पढ़ाती है और उन बच्चों को निःशुल्क पाठ्य सामग्री भी उपलब्ध करवाती है। मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन कि डिग्री ले चुकीं पूजा ने इस मुकाम तक पहुंच कर उन्होंने अपने 3 साल के शिक्षकीय कार्य में दिया गया योगदान, कूड़ा बीनने वाले, बाल मजदूरी करने वाले, गरीब वंचित समुदाय के बच्चों सामुदायिक सहभागिता, नवाचार, कबाड़ से जुगाड़ से खेल-खेल में शिक्षा के अनेक अनुकरणीय मार्ग सुझाए। उनके पढ़ाए जा रहे कई बच्चे जिले के नामचीन प्राइवेट विद्यालयों में आरटीई के तहत नि:शुल्क शिक्षा ग्रहण करके अच्छी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। इस अवसर पर आराजी लाइन ब्लाक प्रमुख नगीना सिंह पटेल ने पूजा के द्वारा किए जा रहे शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य को सराहते हुए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश के विकास में महिलाए पुरुषों से किसी तरह कम नहीं है। आज सभी क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य सेना, कृषि, विज्ञान सभी क्षेत्र में महिला अग्रणी भूमिका निभा रही है| आज भी महिला शिक्षक से लेकर डॉक्टर, वकील, राज्यपाल, प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति के पद पर शोभायमान है। महिला दो परिवारों को जोड़ने में अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं।महिला घर परिवार से लेकर देश का संचालन बखूबी निभा रही है । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का उद्देश्य सामाजिक, राजनीतिक एवं आर्थिक क्षेत्र में महिलाओं के प्रति सम्मान स्वरूप उत्सव के रूप में मनाया जाता है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *