प्रमोद प्रेमी यादव का लगन सेशल गीत “लभर के लईका हो गईल” वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी से हुआ रिलीज
मुंबई : भोजपुरी सिनेमा के यूथस्टार प्रमोद प्रेमी यादव का धमाकेदार लगन सेशल नया गीत “लभर के लईका हो गईल” रिलीज़ होते ही वायरल हो गया है। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए प्रमोद प्रेमी के इस लगन स्पेशल सांग को अच्छी खासी तादाद में व्यूज़ मिल चुके हैं। सुपरस्टार प्रमोद प्रेमी के इस सुपरहिट लगन स्पेशल गीत “लभर के लईका हो गईल” को लोग खूब सुन रहे हैं। जी हां, अभी इस सांग का सिर्फ ऑडियो आउट किया गया है जल्द ही इसका वीडियो भी रिलीज किया जाएगा।
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत प्रमोद प्रेमी का यह लग्न स्पेशल सांग लभर के लईका हो गईल को श्रोताओं और दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। यह एक ब्लॉकबस्टर गीत सिद्ध हो रहा है। यूपी बिहार में शादी बियाह और लगन का सीजन अब एकदम करीब है। ऐसे माहौल में प्रमोद प्रेमी यादव अपने प्रशंसकों और भोजपुरी दर्शकों के लिए यह शानदार लगन स्पेशल गीत लेकर आए हैं।
प्रमोद प्रेमी यादव के इस सांग का संगीत तैयार किया है आर्या शर्मा ने जबकि इसके लिरिक्स लिखे हैं शुभदयाल सोहरा ने। इसकी रिकॉर्डिंग यदुकुल स्टूडियो, आरा में की गई है। इसके रिकार्डिस्ट शाहिल यादव हैं। इसके संगरक्षक अभय पांडेय, परिकल्पना सोनू जी, अशोक प्रेमी की है। पंकज रॉय का विशेष आभार व्यक्त किया गया है। समस्त प्रेमी परिवार का सहयोग प्राप्त है। इसमे परशुराम यादव (पिता जी), गुरु कमलबास कुंवर व उपानंद तिवारी का आशीर्वाद प्राप्त है। नन्द कुमार नेता जी गार्जियन हैं।