प्रमोद प्रेमी यादव का गाना “छिहतरा बलम” कल सुबह 6 बजे होगा आउट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी पर
मुंबई| भोजपुरी सिनेमा के यूथस्टार प्रमोद प्रेमी यादव का धमाकेदार नया गीत “छिहतरा बलम” कल 17 मई को सुबह 6 बजे रिलीज़ होने जा रहा है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर प्रमोद प्रेमी यादव का यह गाना आउट किया जाएगा। रिलीज होने जा रहे इस गाने का पोस्टर और टीजर सोशल मीडिया में जारी किया गया है। जिसे श्रोताओं दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
प्रमोद प्रेमी यादव के इस सांग का संगीत तैयार किया है आर्या शर्मा ने जबकि इसके लिरिक्स लिखे हैं कृष्णा बेदर्दी ने। रिकॉर्डिंग यदुकुल स्टूडियो में की गई है। रिकॉर्डिस्ट सैफ रॉक हैं। संरक्षक अभय पांडेय, गार्जियन नन्द कुमार नेता जी हैं। परिकल्पना सोनू जी, अशोक प्रेमी, विशेष आभार पंकज राय, सहयोग प्रेमी परिवार, आशीर्वाद परशुराम यादव (पिताजी), गुरु कमलबास कुंवर, उपानन्द तिवारी का है। प्रमोद प्रेमी यादव का धमाकेदार गाना छिहतरा बलम एक नए अंदाज मे रिलीज होने जा रहा है। प्रमोद प्रेमी यादव अपने प्रशंसकों और भोजपुरी दर्शकों के लिए यह शानदार गीत लेकर आ रहे हैं।