पोस्टर जारी करके निर्माता इन्द्रजीत चौधरी की नई फिल्म “शिवा शक्ति” का हुआ शुभारंभ

मुंबई : नवरात्रि के शुभ अवसर पर पोस्टर जारी करके शिवा शर्मा की नई फिल्म “शिवा शक्ति” का शुभारंभ किया गया। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए परमीशन मिलने पर उत्तर प्रदेश के देवरिया एवं पूर्वांचल में इस फ़िल्म की शूटिंग की जाएगी। एक्शन, इमोशंस से भरपूर केपी फिल्म्स प्रोडक्शंस के बैनर तले बनने जा रही इस फ़िल्म के निर्माता इन्द्रजीत चौधरी हैं, जो समाज को आईना दिखाने के साथ-साथ सिनेप्रेमियों का मनोरंजन के लिए फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। फ़िल्म का कुशल निर्देशन करेंगे डायरेक्टर सुमित के वर्मा। फ़िल्म की मेकिंग वे फ़िल्म के निर्माता की सोच के अनुसार करने वाले हैं।

हरफनमौला अभिनेता शिवा शर्मा और कृष्णा बरनवाल की मुख्य भूमिका से सजी यह एक शानदार फ़िल्म दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट करने वाली है। फ़िल्म की कहानी भीरूग बृंदा  ने लिखा है। फ़िल्म के छायाकार अमिताभ चंद्रा, एक्शन डायरेक्टर श्रवण कुमार व उस्मान अंसारी, कोरियोग्राफर विवेक थापा, प्रोडक्शन मैनेजर जीतू जी और एडिटर मिलन मन्जोशी हैं। फिल्म में मुख्य भूमिका में शिवा शर्मा, कृष्णा बरनवाल, मधु सिंह राजपूत, आलिया सिंह, अयाज खान, संतोष श्रीवास्तव, प्रतीक बाजपेई, राकेश, नासिर लश्कर, राकेश गुप्ता, वीर सावरकर यादव, अश्विनी चौबे, प्रिया वर्मा, रश्मि शर्मा, राकेश सिंह तथा बालेश्वर सिंह हैं।

अभिनेता शिवा शर्मा ने बताया कि यह फ़िल्म के पी फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है। फिल्म के प्रोड्यूसर इंद्रजीत चौधरी हैं। इस फ़िल्म की प्लानिंग पिछले साल से ही चल रही थी, लेकिन कोरोना वायरस और लॉक डाउन की वजह से लेट हो गया। यह हमारा ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसमें जो भी आर्टिस्ट हैं, सब थियेटर के मंझे हुए आर्टिस्ट हैं। इसकी कहानी सम्पूर्ण पारिवारिक है। किरदार ऐसे हैं कि हर दर्शक इनसे कनेक्ट कर सकते हैं। गाने भी स्टोरी को आगे बढ़ाने वाले हैं।

रामनवमी के शुभ अवसर पर फिल्म की घोषणा करते हुए इंद्रजीत चौधरी ने बताया कि फिल्म की शूटिंग पूर्वांचल के विभिन्न स्थानों पर होगी। जिसमे पूर्वांचल के कई कलाकारों को मौका दिया जायेगा।

फ़िल्म के निर्माता ने यह भी बताया कि यह एक मसाला से भरपूर एंटरटेनर फ़िल्म है। इसके संगीतकार आज़ाद सिंह हैं जबकि स्वर्गिय श्याम देहाती, आज़ाद सिंह, प्यारेलाल यादव कवि ने सिचुएशन के अनुसार इस फ़िल्म के गाने लिखे हैं। फिल्म के डायरेक्टर सुमित के वर्मा थिएटर से हैं, वे एक मंझे हुए आर्टिस्ट और डायरेक्टर हैं। यह फ़िल्म बेहद साफ सुथरी है। फ़िल्म में कहीं द्विअर्थी डायलॉग या गीत नही हैं। भोजपुरी फ़िल्म को हम इसके माध्यम से एक अलग लेवल पर लेकर जाएंगे।”

फ़िल्म के डायरेक्टर सुमित के वर्मा ने बताया कि फ़िल्म का नाम शिवा शक्ति है, जो एनर्जी से भरपूर है। इसमें एक तरफ शिवा शर्मा एक्टर हैं जो एंटरटेनमेंट का खजाना हैं तो वहीं शक्ति के रोल में कृष्णा बरनवाल भी मंझे आर्टिस्ट हैं। शिवा और शक्ति दोनों की केमिस्ट्री और बॉन्डिंग कमाल की है। हमारी यूनिट के सभी सदस्य अच्छे हैं और उम्मीद है कि एक बेहतर फ़िल्म बनेगी।

फ़िल्म के दूसरे हीरो कृष्णा बरनवाल ने बताया कि शिवा शर्मा और डायरेक्टर सुमित वर्मा की वजह से मुझे यह फ़िल्म मिली। हम सब एक अच्छी फिल्म बनाने का प्रयास कर रहे हैं। एक ऐसी फिल्म भोजपुरी समाज को देना चाहते हैं जो दूसरों को भी बेहतर काम करने के लिए प्रेरित करे। मुझे लग रहा है कि आज सबसे ज़्यादा घरों में भोजपुरी सिनेमा ही देखा जा रहा है।

फ़िल्म के हीरो शिवा शर्मा ने बताया कि कोरोना के हालात ठीक होने के बाद देवरिया में इस फ़िल्म की शूटिंग की प्लानिंग है, जिसकी सभी तैयारी हो चुकी है। फिलहाल हमने इसका पोस्टर जारी करके राम नवमी के शुभ अवसर पर मुहूर्त कर दिया है। फ़िल्म का पोस्टर बेहद प्रभावी दिख रहा है। ऐसा लग रहा है कि फ़िल्म में मनोरंजन का हर मसाला मौजूद है। चाहे एक्शन हो, रोमांस हो, गीत संगीत हो या फिर शिवा शक्ति के बचपन के दृश्य हों।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *