पंडित हरिप्रसाद चौरसिया और पंडित भवानी शंकर के “पहाड़ी फोक” का शानदार वीडियो वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से हुआ रिलीज, ऐंजी निरुला के दिखे जलवे

भारत के महान बांसुरी वादक पद्म भूषण से सम्मानित पंडित हरिप्रसाद चौरसिया और पंडित भवानी शंकर के “पहाड़ी फोक” का शानदार वीडियो वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से रिलीज होते ही पॉपुलर हो रहा है जिसमें ऐंजी निरुला फीचर कर रही हैं। गौरतलब है कि इसका ऑडियो पहले ही रिलीज होकर काफी सुना जा चुका है, जैसे ही इसका वीडियो आउट किया गया, दर्शकों ने इसे हाथों हाथ उठा लिया है।
आपको बता दें कि पहाड़ी फोक हमारा पारम्परिक लोकगीत है और बांसुरी के जादू से पंडित हरिप्रसाद चौरसिया और पंडित भवानी शंकर ने इसे क्रिएट किया है। वीडियो बेहद शानदार ढंग से भव्य रूप से फ़िल्माया गया है जिसमे ऐंजी निरुला का लुक और उनकी परफॉर्मेंस गजब लग रही है।

प्रोड्यूसर रत्नाकर कुमार का यह प्रोजेक्ट बेहद उम्दा है जिसमें बेहतरीन लोकेशन और कैमरा वर्क दिख रहा है। ऐंजी निरुला इसमे बहुत खूबसूरत और ग्लैमरस दिख रही हैं जब वह कैमरे से कुछ हसीन लम्हों की तस्वीरें लेती हैं तो कमाल की ब्यूटिफुल लग रही हैं। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स द्वारा रिलीज इस वीडियो के डायरेक्टर सुमित भारद्वाज हैं। म्यूज़िक और कॉन्सेप्ट डिज़ाइन पंडित भवानी शंकर का है। अरेंजर उमा शंकर, सपोर्टिंग फ्लूट विवेक सोनार, परकुशन्स जयेश कथक, प्रोग्रामर आदित्य देव हैं। इसे मिक्स और मास्टर पृथ्वी शर्मा ने किया है।
भारत में महान बांसुरी वादक के रूप में पंडित हरिप्रसाद चौरसिया का नाम लिया जाता है। पंडित भवानी शंकर का भी संगीत से गहरा लगाव रहा है। पंडित हरि प्रसाद चौरसिया के संगीत में जादुई असर पाया जाता है और पहाड़ी फोक में उन्होंने अपनी प्रतिभा का ऐसा करिश्मा दिखाया है कि बस आप देखते सुनते रह जाते हैं। पंडित हरिप्रसाद चौरसिया जब बांसुरी बजाते हैं तो उनकी ताल बेहद अनूठी होती है. भारतीय बांसुरी वादन के आर्ट को वर्ल्ड लेवल पर पहचान दिलाने में पंडित हरिप्रसाद चौरसिया ने एक बेहद अहम और काबिल ए तारीफ रोल निभाया है. हमेशा लोक गीतों को प्रोमोट और रिलीज करने का सिलसिला जारी रखने वाली संगीत कम्पनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स इन महान बांसुरी वादकों की कृति पहाड़ी फोक को वीडियो के रूप में लेकर आई है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *