राकेश मिश्रा का फनी सांग बुढ़वो जुल्फी वाला हो गईल की मची धूम
मुंबई| भोजपुरी सिनेमा के जुबलीस्टार व सिंगर राकेश मिश्रा का नया फनी सांग बुढ़वो जुल्फी वाला हो गईल की काफी धूम मची हुई है। इस गाने को राकेश मिश्रा के यूट्यूब चैनल राकेश मिश्रा इंटरटेनमेंट से रिलीज किया गया है। हँसी ठिठोली से भरपूर यह गाना सुनकर हर कोई हंस, मुस्कुरा रहा है। गाना इतना फनी है कि जो कोई भी इंसान यह गाना सुनेगा अपनी हंसी नहीं रोक पायेगा। राकेश मिश्रा मधुर शैली में गाया हुआ फनी सांग बुढ़वो जुल्फी वाला हो गईल फुल इंटरटेनिंग है। गाने को लिखा है गीतकार
मनोज मतलबी ने, जिसे मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार रौशन सिंह ने। इस गाने के बीच बीच में राकेश मिश्रा आगाह करते हैं कि किस तरह से लॉक डाउन का पालन करते हुए घर में रहकर समय व्यतीत करना है और क्या क्या करना है। वे गाने में अपील भी करते हैं कि घर में रहना है, कोरोना से बचना है। सुरक्षित रहें, खुद बचे और देश बचाएं। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि यह गाना संगीत प्रेमियों के लिए लॉक डाउन के समय मनोरंजन का साधन है और लोगों में संदेश का संचार करने वाला भी है। राकेश मिश्रा यह भी अपील करते हैं कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के बीच में अपने गीत के माध्यम से आप सबको हंसाने की कोशिश कर रहा हूं। यह गाना सुनकर जरूर आप हंस व मुस्कुरा देंगे। आप घर में रहें, लॉक डाउन का पालन करें। जीतेंगे हम, हारेगा कोरोना।