राकेश मिश्रा के गाना ‘राजा जवान हम लइका’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने किया रिलीज
मुंबई : भोजपुरी इंडस्ट्री के चाकलेटी स्टार राकेश मिश्रा का मधुर आवाज में गाया हुआ मस्ती भरा ऑडियो सांग ‘राजा जवान हम लइका’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। राकेश मिश्रा का यह गाना यूट्यूब पर रिलीज होने के बाद दर्शकों के बीच एकदम से पॉपुलर हो गया है। यह ऑडियो सांग खूब पसंद किया जा रहा है। इस सांग का एक पोस्टर सोशल मीडिया में जारी किया गया है, जिसमें राकेश मिश्रा और अभिनेत्री आकांक्षा गाने काफी अट्रैक्टिव दिख रहे हैं। अनुमान लगाया जाता है कि इस गाने का जब वीडियो आयेगा तो फुल धमाल मचाने वाला होगा।
इस गाने को राकेश मिश्रा ने अपनी खास शैली में गाया है। गाने के बोल गीतकार छोटन मनीष ने लिखे हैं। गाने का म्यूजिक संगीतकार एडी आर आनंद ने दिया है। कालिका स्टूडियो आरा अनिल जी द्वारा यह गाना रिकॉर्ड किया गया है। परिकल्पना मनीष जी गोसाईपुर का है। राकेश मिश्रा ने अपने इस गीत की इतनी बड़ी सफलता पर बेहद ख़ुशी और उत्साह जाहिर किया है। उनका कहना है ”मेरा नया गाना भारी तादाद में देखा जा रहा है। इस प्यार और सपोर्ट के लिए आप सभी दर्शक बंधुओं को दिल से धन्यवाद।