रितेश पांडे की फर्ज का पहला लुक आउट
लोकप्रिय गायक व सिनेस्टार रितेश पांडे की जब भी कोई फिल्म आती है तो वह बड़ी धमाल मचाने वाली होती है। रितेश पांडे के कबीले तारीफ भोजपुरी फिल्म फर्ज का पहला पोस्टर जारी किया है। जिसमें केंद्रीय भूमिका में रितेश पांडे अपने अलग अभिनय शैली का जलवा बिखेरने वाले हैं। डबल शेड्स में रितेश पांडे का लुक और सशक्त अभिनय बानगी फिल्म के पहले पोस्टर में देखने को मिली है। उनकी नायिका मणि भट्टाचार्य हैं। उनकी रोमांटिक जोड़ी दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाली है। कई फिल्मों का कुशल निर्देशन कर चुके संजय श्रीवास्तव एक बार फिर दर्शकों के लिए फुल एंटरटेनिंग फिल्म लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में फैमिली ड्रामा, इमोशन, एक्शन, कॉमेडी का भरपूर डोज देखने को मिलेगा। फिल्म के निर्माता की सोच के अनुरूप उन्होंने फिल्म की मेकिंग किया है। जैसा कि फिल्म का नाम ही फर्ज है तो दर्शकों के बीच में यह फिल्म कफी धमाल मचाने वाली साबित होगी। फिल्म की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ एवं मुंबई में की गई है। प्रशांत निशांत मोशन पिक्चर्स प्रस्तुत फिल्म फर्ज का निर्माण प्रीषा फिल्म्स के बैनर तले किया गया है। फिल्म के निर्माता मोहितेन्द्र कुमार हैं। निर्देशक संजय श्रीवास्तव हैं। मुख्य भूमिका में रितेश पाण्डे, मणि भट्टाचार्य, उमेश सिंह, बालेश्वर सिंह, लोटा तिवारी, बीना पाण्डेय आदि हैं।