रितेश पांडे का गब्बर की बसंती मारेलू आंख को मिला मिलियन प्यार
मुंबई| भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रितेश पांडे का नया धमाल ऑडियो सांग गब्बर की बसंती मारेलू आंख को भरपूर प्यार मिल रहा है। रितेश पांडे की मधुर शैली में गाया हुआ यह गाना म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। जिसे एक ही दिन में एक मिलियन से अधिक व्यूज मिला है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस गाने को संगीतप्रेमी खूब पसंद कर रहे हैं। इस गाने को लिखा है गीतकार अरुण बिहारी ने। जिसे कर्णप्रिय संगीत से सजाया है संगीतकार छोटू रावत ने। इस गाने का अभी ऑडियो ही रिलीज किया गया है। जब ऑडियो ही धमाल है तो वीडियो कितना बेहतरीन होगा, इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है। ऑडियो की अपार सफलता को देखते हुए वीडियो भी जल्द ही रिलीज किया जाएगा। श्रोताओं द्वारा मिल रहे भरपूर प्यार के लिए रितेश पांडे ने सभी का तहेदिल से धन्यवाद दिया है।