रितेश पांडे, काजल राघवानी और नीलम गिरी का धमाकेदार गाना “कवना चक्कर में फसनी” कल सुबह 6 बजे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से होगा आउट
मुंबई : सुपरस्टार रितेश पांडे, चार्मिंग गर्ल काजल राघवानी और ट्रेंडिंग गर्ल नीलम गिरी का धमाकेदार गीत “कवना चक्कर में फसनी” कल 13 अप्रैल को सुबह 6 बजे रिलीज होने जा रहा है। यह गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया जाएगा।
इस गीत का पोस्टर आउट किया गया है जिससे लग रहा है कि रितेश पांडे परेशान हैं और खुद से ही यह सवाल कर रहे हैं “कवना चक्कर में फसनी”। यानि हम किस चक्कर मे फंस गए हैं। असल में रितेश पांडे बीच मे फंसे हुए खड़े दिख रहे हैं जबकि उनके दाएं काजल राघवानी और बाएं नीलम गिरी उनका हाथ पकड़ कर खड़ी हैं।
भोजपुरी सिने जगत और म्यूज़िक वर्ल्ड में हमेशा नया करने वाली म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने एक बार फिर यह एक नया प्रयोग किया है, जो दर्शकों द्वारा खूब पसन्द किया जाने वाला है। जिसमें सुपरस्टार रितेश पांडे, काजल राघवानी और ट्रेंडिंग गर्ल नीलम गिरी की तिकड़ी और इनके बीच केमिस्ट्री देखने लायक लग रही है। इस तरह के गीत भोजपुरी एल्बम के गानों में बदलाव की एक लहर लेकर आते हैं। इस गाने मे लोगों को काफी कुछ नया और अलग मिलने वाला है और म्यूज़िक कंपनी की क्रिएटिविटी भी इस गाने में झलकती है।
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत गीत कवना चक्कर में फसनी को रितेश पांडे, अंतरा सिंह प्रियंका और शिल्पी राज ने गाया है जबकि इसको लिखा है जेडी बहादुर ने। इसका संगीत छोटू रावत ने तैयार किया है। इसके डायरेक्टर रवि पंडित हैं। कोरियोग्राफर राहुल यादव और एडिटर दीपक पंडित हैं।
रितेश पांडे इस गीत को लेकर काफी उत्सुक हैं जबकि काजल राघवानी और नीलम गिरी भी इस सुपर सांग को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। इस भोजपुरी अल्बम में रितेश पांडे, काजल और नीलम गिरी का जलवा देखने लायक होगा। तो इंतेजार करें कल सुबह का, आ रहा है यह जबरदस्त सांग।