समर सिंह और आकांक्षा दूबे का धमाल सांग “नमरिया कमरिया में खोस देब”

मुंबई : देसी स्टार समर सिंह और सिनेतारिका आकांक्षा दूबे का फुल टू धमाल ब्लॉकबस्टर गाना नमरिया कमरिया में खोस देब ने यूट्यूब पर 18 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज यह धमाकेदार वीडियो सांग यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। इस गाने की विशेषता यह है कि इसे बहुत ही भव्य ढंग से फिलमाया गया है। इस गाने का लोकेशन और फिल्मांकन बेहद ग्रैंड है। इसलिए यह एक ब्लॉकबस्टर सांग के रूप में उभर कर सामने आया है। इस वीडियो सांग में समर सिंह और आकांक्षा दूबे की जोड़ी धमाल मचा रही है।

https://youtu.be/87BEjrZ2k4A

समर सिंह और वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने इस शानदार गीत के लिए जब साझेदारी की तो एक बड़ा प्रयोग भी किया। भोजपुरी में आम तौर पर फिल्म का गाना भी एक दिन में शूट किया जाता है मगर समर सिंह के इस जबरदस्त विडियो को कई दिनों में बड़े पैमाने पर और हाई बजट के साथ फिल्माया गया और इसका रिज़ल्ट सबके सामने है। रत्नाकर कुमार और समर सिंह को इस भव्य सांग की बड़ी सफलता के लिए ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं।

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस फुल टू धमाल गाने को समर सिंह और शिल्पी राज ने मधुर आवाज में गाया है। इस गीत को लिखा है आलोक यादव ने जबकि इसका संगीत तैयार किया है एडीआर आनंद ने। वीडियो डायरेक्टर रवि पंडित हैं। कोरियोग्राफर रितिक आरा, एडीटर दीपक पंडित हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *