मॉॅडलिंग कि दुनिया का जाना पहचाना नाम सरिता श्रीवास्तव
वाराणसी| मॉडल और एक्ट्रेस सरिता श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश के भोलेबाबा की नगरी काशी की रहने वाली है। सरिता ने बताया कि वो एक आई.ए.एस ऑफिसर बनना चाहतीं थी। पर क़िस्मत में मॉडल और एक्ट्रैस बनाना लिखा था। सरिता जी ने ये भी बताया कि उनको बचपन से ही,फिल्में देखना, डांस करना, एक्टिंग करना, मॉडलिंग करना,घूमना, कबड्डी खेलना, ड्राइंग करना, सोशल वर्क करना, फैमिली के साथ टाइम बिताना ये सबकुछ पसंद था। स्कूल के फंक्शन्स में उन्होंने बहुत सारे डांस शो भी किए है।
पर कभी सोचा नहीं था कि, फ़िल्म और मॉडलिंग लाइन में जाऊंगी। लेकिन किस्मत में शायद मॉडल और एक्ट्रैस बनाना लिखा था। लेकिन अब उनका सपना बन चुका है, मॉडलिंग और फ़िल्म लाइन में काम करना। सरिता जी ने बताया की उत्तर प्रदेश में बहुत सारे मॉडलिंग शोज़, प्रिंट शूट और बहुत सारे एलबम में बतौर अभिनेत्री काम किया है। शॉर्ट फ़िल्म में भी काम किया है।और वाराणसी दूरदर्शन में भी बतौर अभिनेत्री काम किया है। और अब मुंबई में रह करके अपने सपने को पूरा कर रहीं है। आगे सरिता जी का सपना है, साउथ की और बॉलीवुड और अगर मौका मिले तो हॉलीवुड की फिल्मों में भी काम करना चाहती है ।