“नादान परिंदे” साहित्य मंच की तरफ़ से सरिता श्रीवास्तव जी को “वन्दे मातरम् सम्मान” से सम्मानित किया गया

15 अगस्त 2021 को “नादान परिंदे साहित्य मंच” की तरफ़ से ” वंदे मातरम् सम्मान” समारोह ऑनलाइन आयोजित किया गया था। नादान परिंदे साहित्य मंच के अध्यक्ष डॉ. सुबाष चन्द्र जी है और उन्होंने काशी की रहने वाली मॉडल/एक्ट्रेस सरिता श्रीवास्तव जी को उनके अच्छे विचार और काम के लिए “वंदे मातरम् सम्मान” देके सम्मानित किया। इसके लिए आदरणीय श्री प्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश जी,श्री राम नरेश नरेश जी, श्री राकेश चंद्र पाठक जी,श्रीमती चित्रलेखा कुशवाहा जी, आदरणीया झरना मुखर्जी जी, पवन कुमार सिंह जी श्री इंद्रजीत तिवारी निर्भीक जी व संस्था से जुड़े लोगों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें इस सम्मान के लिए बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *