कोरोना योद्धाओं के सम्मान में शाम-ए-ग़ज़ल का आयोजन

जन वीर योद्धा पुरस्कार से नंदलाल मास्टर अलंकृत, चिकित्सक और स्वयंसेवक समानित

बनारस के समाजसेवी संगठनों की ओर से मई, जून और जुलाई महीनों में कोविड के दूसरे लहर के खिलाफ जिले के विभिन्न गाँवों में आयोजित स्वास्थ्य शिविरों सेवा देने वाले डॉक्टरों, नर्सों और स्वयं सेवकों के सम्मान में शनिवार शाम को बुद्धविहार कॉलोनी के वन्दनम मैरिज हाल में शाम-ए-ग़ज़ल कार्यक्रम रखा गया | स्वास्थ्य शिविरों में चिकित्सा सेवा देने वाले डॉक्टर जयप्रकाश पाल, डॉ.अनिल सिंह पटेल, डॉ. मनोज उपाध्याय, डॉ.अनुज पाण्डेय, डॉ. पंकज कुमार सिंह, डॉ.परवेज़ आलम, डॉ.हरिशंकर शुक्ला और डॉ.विजय कुमार शुक्ला को अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया, तथा अन्य 94 स्वास्थ्यसेवी स्वयंसेवकों को अंगवस्त्र और प्रमाण पत्र दिए गए| सम्मानित होने वालों में प्रेरणा कला मंच के सभी कलाकार भी शामिल थे, जिन्होंने अपने गीतों और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से कोविड-१९ पर जनजागरूकता का कार्य किया था | इस अवसर पर अराजी लाइन और सेवापुरी विकास खण्डों के सभी गाँव में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन, आर.टी.पी.सी.आर जांच एवं टीकाकरण का आयोजन करनेवाले नंदलाल मास्टर ‘वीर जन योद्धा’ पुरस्कार से अलंकृत किये गये |

विख्यात ग़ज़ल और उपशास्त्रीय गायक पंडित दीपक पाण्डेय ने इस अवसर पर प्रेम, सौहार्द, सेवा और दोस्ती पर आधारित विभिन्न ग़ज़लों को प्रस्तुत किया, जिसमें गुलाम अली, जगजीत सिंह, चन्दन दास और पंकज उधास के ग़ज़ल शामिल थे | अनुष्का ने उनके साथ ग़ज़ल पेश किया | मूक बधिर युवा कलाकार दीपक ने तबले पर विभिन्न तालों का वादन करके सभी श्रोताओं को आश्चर्य चकित कर दिया | इस अवसर पर जिले के विभिन्न गाँवों में हुए शिविरों और सचल स्वास्थ्य अभियान पर एक वृत्तचित्र दिखाया गया, जिसका वीडियोग्राफी फादर प्रवीण ने, सम्पादन राजेश श्रीवास्तव ने तथा निर्माण विश्व ज्योति जनसंचार केंद्र के किया |

सम्मान समारोह के अध्यक्ष नीतिभाई ने कहा कि कोरोना वायरस आज भी विभिन्न रूपों में मौजूद है, इसलिए इसके उन्मूलन के लिए निरंतर प्रयास करते रहने की ज़रूरत है| मुख्य अतिथि श्री प्रसन्न राज ने कार्यक्रम के सभी स्वयंसेवकों को बधाई दी | विशिष्ट अतिथि के रूप में एड्वोकेट तनवीर अहमद सिद्दीकी, सुनील सहस्रबुद्धे, जागृति राही, फादर ईश्वरानंद एवं इश्तियाक अहमद उपस्थित थे |

सम्मान समारोह का कार्यक्रम स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करनेवाले विश्व ज्योति जनसंचार समिति, प्रेरणा कला मंच, लोक समिति, लोक चेतना समिति और प्रोविडेंस सिस्टर्स ने मिलकर किया था| इस अवसर पर अबू हाशिम, सतीश सिंह, राम जनम, डॉ.मुनीज़ा खान, डॉ. एम्.अकबर, इरफ़ान, सच्चिदानंद ब्रह्मचारी, प्रमोद पटेल, बनारस शहर और आसपास के क्षेत्र के विभिन्न समाजसेवी लोग और नागरिक समाज के लोग उपस्थित थे| पूनम ने अतिथियों का स्वागत किया और फादर आनंद ने मंच संचालन किया| फादर प्रवीण जोशी ने धन्यवाद ज्ञापन किया |

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *