Shilpi raj के bhojpuri song ‘गोदनवा’ पर neelam giri ने लगाए जोरदार ठुमके,एक्ट्रेस ने लूटी महफिल
भोजपुरी सिनेमी की ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज इन दिनों बैक टू बैक धमाका किए ही जा रही हैं। अब उनका एक और नया एलबम सॉन्ग रिलीज किया गया है, जिसे सुनकर आपका मिजाज़ बदल जाएगा। वहीं गाने के वीडियो में ट्रेंडिंग गर्ल नीलम गिरी भी अपनी अदा से बिजली गिरा रही हैं।
‘गरईया मछरी’ की अपार सफलता के बाद एक बार फिर से अभिनेत्री नीलम गिरी और सिंगर शिल्पी राज अपना नया धमाकेदार सांग ‘गोदनवा’ लेकर आई हैं। सांग को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है। इस गाने का वीडियो इतना शानदार है कि देखने वाले नीलम गिरी को देखकर मदहोश हुए जा रहे हैं। गाने में नीलम अपने हाथ पर अपने साजन का नाम गुदवाने के लिए बहुत ही उत्साहित है। और ‘गोदनवा’ में नीलम का घरेलू महिला वाला अवतार भी दर्शकों को खूब भा रहा है। यही कारण है कि ‘गोदनवा’ को रिलीज हुए कुछ ही समय हुआ है और ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसे हजारों लाइक्स और लाखों की तादाद में व्यूज मिल चुके हैं।
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत गोदनवा के निर्माता रत्नाकर कुमार है, वही गाने को शिल्पी राज ने अपनी खास शैली में गाया है। इतने सुंदर गाने को गीतकार विजय चौहान ने लिखा है, वहीं इसे संगीत से सजाया है आर्य शर्मा ने। गाने का निर्देशन आर्यन देव ने किया है, वहीं इसका नृत्य निर्देशन सम्राट अशोक ने किया है। एडिटिंग मीत जी की है। डीओपी राजेश राठौर, रवि राठौर ने किया है,तो वही प्रोडक्शन हेड की जिम्मेदारी पंकज सोनी ने संभाली है।
आपको बता दें कि नीलम गिरी और शिल्पी राज का ‘गरईया मछरी’, ‘बदरवा’,’कोंहड़ा के फुलवा’ जैसे कई गाने यूट्यूब पर धूम मचा रहे हैं। गानों ने यूट्यूब पर मिलियन्स का आंकड़ा पार कर दिया है।