सिंगर ऎक्टर अमित कश्यप के लोकगीत “हूर के परी” को मिल रहा शानदार रिस्पॉन्स, ऎक्ट्रेस के संग गजब डांस
मुंबई| भोजपूरी के विख्यात लोकगायक अमित कश्यप का एक लोकगीत “हूर के परी” टमाटर एंटरटेनमेंट के ऑफिसियल यूटयूब चैनल से रिलीज हुआ है, जो सभी को खूब पसंद आ रहा है। यह एक शानदार वीडियो है जिसमें अमित कश्यप और उनकी ऎक्ट्रेस ने ग्लैमर और बोल्ड्नेस का खूब तड़का लगाया है। कुछ ही घँटों में इस गीत को अच्छे खासे व्यूज मिल गए हैं और इसे देखने वाले की संख्या लगतर बढ़ती जा रही है। इसके गीतकार अमर बिदेशी हैं जबकि म्यूज़िक जय गुरुदेवा का है। बहुत ही रमणीय लोकेशन पे इसे शूट किया गया है। अमित कश्यप ब्लू रंग के कॉस्ट्यूम में बेहद स्मार्ट दिख रहे हैं वहीं ऎक्ट्रेस नीले रंग के ड्रेस मे बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। दोनो का डांस कमाल का है और यह केमिस्ट्री बवाल मचा रही है।
अमित कश्यप इस वीडियो में खूब आकर्षक लग रहे हैं। इसमे ऎक्ट्रेस के साथ उनकी गजब केमिस्ट्री नजर आ रही है। गाने में दोनो का नृत्य बहुत ही अच्छा है। अमित कश्यप के फैन्स इसे खूब लाइक और शेयर कर रहे है। अमित कश्यप ने इस गीत को पसन्द करने वालों और देखने वालों को शुक्रिया कहा है। उन्होंने लिखा है “आप सभी लोगो के प्यार आशिर्वाद से हमारा एक बहुत ही प्यारा लोकगीत “हूर के परी” का वीडियो टमाटर इंटरटेनमेंट से लॉंच किया गया है। कृप्या आप सभी लोग इस गाने को अपना प्यार आशिर्वाद दें। यह बहुत ही प्यारा और साफ सुथरा गीत है, कहीं भी बजाएं और इंजॉय करें।” काफी डांसर्स के साथ फिल्माए गए इस वीडियो सांग के डायरेक्टर रत्नेश तिवारी हैं, जबकि एडिटर विष्णु, डीओपी सोनू कुमार हैं।