रिलीज हुआ सिंगर नीलकमल और शिल्पी राज का ‘होखे वाला जीजा हई’, सबा खान बिखेर रही हैं जलवा
Singer Neelkamal and Shilpi Raj's 'Hokhe Wala Jija Hai', Saba Khan scattering Jalwa
भोजपुरी इंडस्ट्री के सिंगर-एक्टर नीलकमल सिंह और ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज का गाया हुआ नया गाना ‘होखे वाला जीजा हई’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस सांग में भोजपुरी इंडस्ट्री की बहुत ही खूबसूरत और क्यूट अदाकार सबा खान अपनी अदा का जलवा बिखेर रही हैं। जब भी नीलकमल और शिल्पी राज का गाना रिलीज होता है तो वो गाना रिलीज होते ही वायरल हो जाता है।
फुल टू मस्ती से भरपूर रोमांटिक गीत ‘होखे वाला जीजा हई’ एकदम मस्ती वाले अंदाज में फिल्माया गया है। प्रेमी-प्रेमिका और प्रेमिका का भाई को लेकर काफी मनोरंजनपूर्ण सीक्वेंस बनाया गया है। गाने का लोकेशन काफी रमणीय एवं रिच दिखाया गया है। गाने में नीलकमल सिंह और सबा खान ने गजब का परफॉर्मेंस किया है।
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से अनुबंधित होने के बाद अदाकारा सबा खान का यह पहला म्यूजिक वीडियो अल्बम है, जिसमें उन्होंने मनमोहक अदायगी किया है। सबा खान ने बता दिया है कि वे अपने डांस और एक्सप्रेशन से दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने में कोई कसर छोड़ने वाली नहीं है।
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत गाने के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को आशुतोष तिवारी ने लिखा है। इसका म्यूजिक आर्य शर्मा ने दिया है, डायरेक्शन गोल्डी जयसवाल, नृत्य निर्देशन बॉबी जैकसन, हेयर गुड़िया, एडिटिंग विवेक बीएफएक्स, कैमरामैन संतोष यादव, नवीन वर्मा, प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी, मेकअप निशांत ने किया है। गाने के फुल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के पास हैं।