सिंगर सागरिका का शून्य से लाख तक का सफर।
कुमार युडी
कलकत्ता। यूट्यूब आज के समय में एक ऐसा माध्यम जो हर प्रतिभाशाली सख्स के लिए एक वरदान के समान हैं।आज यूट्यूब से लाखों लोग अपनी प्रतिभा के जरिये कमाई करतें हैं।उन्हीं में से एक हैं कलकत्ता की गायिका सिंगर सागरिका।सागरिका एक यूट्यूबर हैं।जो अपने गानें यूट्यूब पर अपलोड करती हैं और उन्हीं से कमाई भी करती हैं।वर्तमान में सागरिका के यूट्यूब पर लाखों सब्सक्राइबर हैं और यूट्यूब की ओर से इन्हें सिल्वर बटन भी मिल चुका हैं।आपको बता दें कि सागरिका भट्टाचार्जी एक मध्यम वर्गीय परिवार में पली बढ़ी।जिसमें इनके पिता एक बिजनेसमैन और माता गृहणी हैं। सागरिका को बचपन से ही संगीत का शौक रहा हैं।महज 21 साल की उम्र में एक सफल यूट्यूबर के रूप में अपनी पहचान बना चुकी हैं।बचपन में अपनी माँ तृप्ति भट्टाचार्जी से संगीत की शिक्षा ली।जिसके बाद गौतम मुखर्जी से आज तक संगीत सीख ही रही हैं।बड़े भाई अरूप भट्टाचार्या म्यूजिक कंपोज़ करने और यूट्यूब चैनल को ऑपरेट करने में सहायता करते हैं।वैसे इन्होंने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत 22 मार्च 2013 को की।जिसके बात लगातार सक्रिय हैं।शुरुआत में इन्होंने शौकिया तौर से यूट्यूब चैनल की शुरुआत की।जो अब इनका कैरियर बन चुका हैं।सागरिका अपने पिता दिलीप भट्टाचार्जी और लता मंगेशकर को अपना आदर्श मानती हैं।आगें संगीत के क्षेत्र में ही सक्रिय रहना इनका लक्ष्य हैं।आपको बता दें कि सागरिका स्टेज शो भी किया करती हैं और कई बंगाली फिल्मों के लिए भी अपनी आवाज दें चुकी हैं।
https://www.youtube.com/channel/UCcakIRUJ5KmOBszT2GNzw3Q