दीपक दिलदार का गाना “सूट पटियाला वाली” वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी से हुआ रिलीज़
मुंबई| भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय गायक और अभिनेता दीपक दिलदार का नया सुपर हिट सांग “सूट पटियाला वाली” वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज़ किया गया है जिसे बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस खूबसूरत सांग के लीरिक्स लिखे हैं जाहिद अख्तर ने जबकि इसका बेहतरीन संगीत तैयार किया है आर्या शर्मा ने। दीपक दिलदार के इस मस्ती भरे सांग में राकेश पांडेय का सहयोग प्राप्त है। फिलहाल इस गाने का केवल ऑडियो ही आउट किया गया है जल्द ही इसका वीडियो भी रिलीज़ किया जाएगा।
दीपक दिलदार ने इस गीत को अपने खास अंदाज में गाया है। इसका ऑडियो सांग कमाल का बना है। दीपक दिलदार का यह गीत उनके फैन्स और भोजपुरिया दर्शकों द्वारा खूब सुना जा रहा है। गौरतलब है कि दीपक दिलदार अपने लोक गीतों की वजह से चर्चा में तो रहते ही हैं वह बड़े पर्दे पर भी आते रहते हैं। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत दीपक दिलदार का यह नया गीत “सूट पटियाला वाली” भोजपुरी ऑडिएंस द्वारा काफी सराहा जा रहा है। यह धमाकेदार गाना 2021 का दीपक दिलदार का एक बड़ा धमाका है। दीपक दिलदार इस गीत को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी का भी शुक्रिया अदा किया है कि इतनी बड़ी म्यूज़िक कम्पनी ने उनका गाना रिलीज़ किया, प्रोमोट किया और इसे लाखों व्युअर्स तक पहुंचाया। इस गाने को यूटयूब पर खूब लाईक और शेयर किया जा रहा है। गाने की क्वालिटी लोगों को खूब पसंद आ रही है।