सुपर स्टार रितेश पांडे के धमाकेदार सांग “खइके पान बनारस वाला” का टीज़र कल सुबह 11 बजे होगा आउट

अमिताभ बच्चन के अभिनय से सजी अपने समय की क्लासिक एक्शन फिल्म डॉन का एक गाना खइके पान बनारस वाला दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ था जिसे किशोर कुमार ने गाया था। अब भोजपुरी के सुपर स्टार रितेश पांडे इसी नाम का गाना लेकर आ रहे हैं। यह गाना जल्द ही रिलीज होगा। रितेश पांडे के धमाकेदार सांग “खइके पान बनारस वाला” का टीज़र कल 4 सितंबर को सुबह 11 बजे सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिसियल यूटयूब चैनल पर रिलीज होने जा रहा है।
रितेश पांडे ने इस गाने का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो खूब सराहा जा रहा है और फैन्स इस के फुल वीडियो का इंतजार कर रहे हैं। पोस्टर में रितेश पांडे बनारस वाला पान खाए हुए लग रहे हैं। इस गाने को रितेश पांडे ने गाया है, आशीष वर्मा ने संगीत दिया हैं और जेडी बहादुर ने लिखा है।