सूर्या शर्मा की लव वॉरियर्स का मुहूर्त संपन्न, शूटिंग महाराजगंज में शुरू

मुंबई| न्यू इंद्रा एंटरटेनमेंट व अमित सिने इंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म लव वारियर्स का भव्य मुहूर्त स्थानीय लोगों एवं फिल्म की टीम के बीच महाराजगंज में धूमधाम से किया गया। इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में राईजिंग स्टार सूर्या शर्मा हैं, वे भोजपुरी फिल्म लव के लिए कुछ भी करेगा सहित कई भोजपुरी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय का जौहर दिखा चुके हैं। उनकी नायिका टैलेंटेड अदाकारा शालू सिंह हैं। साथ ही नवोदित अभिनेता अखिल इस फिल्म से बतौर हीरो लांच हो रहे हैं। उनकी नायिका पॉपुलर सिनेतारिका मधु सिंह राजपूत हैं। उन चारों कलाकार की जबरदस्त केमिस्ट्री दिखने वाली है।
कई फिल्मों में अपने अभिनय का अमिट छाप छोड़ चुके अभिनेता अमित राय इस फिल्म में काफी पॉवरफुल किरदार निभा रहे हैं। उनका रोल कई शेड्स लिए हुए हैं। प्रमुख भूमिका में मनोज टाईगर, सुधाकर मिश्रा भी हैं। यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है, जिसे पूरे परिवार के साथ बैठकर देख सकेंगे। यह फिल्म महाराज गंज के विभिन्न क्षेत्रों के रमणीय स्थलों पर की जा रही है। फिल्म के निर्माता मुन्ना सिंह, अमित राय हैं। फिल्म के निर्देशन की बागडोर संभाल रहे हैं अलग जोनर की फिल्मों की मेकिंग करने वाले निर्देशक मिथिलेश अविनाश। संगीतकार छोटे बाबा हैं। फिल्म के डीओपी वीरेंद्र पटेल, कोरियोग्राफर संदीप पांडेय हैं। प्रोडक्शन कंट्रोलर शाहिद आलम (जावेद) हैं। मुख्य कलाकार सूर्या शर्मा, अखिल, शालू सिंह, मधु सिंह राजपूत, मनोज टाईगर, अमित राय, शहजाद खान, सुधाकर मिश्रा, अजय साहनी, संतोष साहनी आदि हैं।