संघर्ष ने पार किया 1 दिन में 4.8 मिलियन व्यूज

सुपरस्टार खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी स्टारर भोजपुरी फिल्म संघर्ष फुल मूवी आज तीन नवंबर को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज की गई है। यह फिल्म लोगों को इतना ज्यादा पसंद आ रही है कि मात्र 1 दिन में 4.8 मिलियन (48 लाख) व्यूज पार हो गया है। सेंसर बोर्ड द्वारा बिना कट के यू/ए सर्टिफिकेट प्राप्त फिल्म संघर्ष को पूरे भारत में काफी सराहना मिल चुकी है, यूट्यूब पर भी फिल्म देखकर बहुत ज्यादा प्रशंसा की जा रही है। यह फिल्म जहाँ भी सिनेमाघरों में प्रदर्शित की गई थी, फिल्म को बम्पर ओपनिंग मिली और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता का परचम लहराया था। फिल्म में खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी का मर्मस्पर्शी किरदार जहां मन को भावुक कर देता है, वहीं अवधेश मिश्रा का चरित्र समाज को सीख देता है। अवधेश मिश्रा ने लीक से हटकर किरदार निभाया है। सिनेतारिका ऋतु सिंह, देव सिंह, निशा झा, संजय महानंद, महेश आचार्य आदि ने कमाल का अभिनय किया है।
फिल्म संघर्ष को सर्वश्रेष्ठ श्रेणी में कई अवॉर्ड भोजपुरी सिनेमा स्क्रीन एंड स्टेज अवार्ड्स 2019 में देकर सम्मानित किया गया। विकास सिंह वीरप्पन द्वारा आयोजित भोजपुरी सिनेमा स्क्रीन एंड स्टेज अवार्ड्स 2019 में फिल्म संघर्ष को सर्वश्रेष्ठ यानी बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला। इसके साथ ही बेस्ट एक्टर, क्रिटिक्स बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट स्टोरी एंड स्क्रीनप्ले राईटर तथा कैटेगरी के बेस्ट अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया है। इसके अलावा कुलदीप श्रीवास्तव द्वारा आयोजित सबरंग भोजपुरी फिल्म अवार्ड में भी एक दर्जन अवार्ड अलग अलग कैटेगरी का फिल्म संघर्ष के नाम रहा है।
वर्ल्डवाइड चैनल व जीतेन्द्र गुलाटी प्रस्तुत एवं वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स लि. कृत फिल्म संघर्ष संपूर्ण परिवार के साथ देखने लायक मर्मस्पर्शी सिनेमा का निर्माण किया गया है। एक्शन और फैमिली ड्रामा से भरपूर यह फिल्म बेटियों के महत्व के बारे में समाज के हर वर्ग को एक अच्छा मैसेज देने का काम कर रही है।
उल्लेखनीय है कि फिल्म संघर्ष के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। सह निर्माता हेमंत गुप्ता तथा कार्यकारी निर्माता मुन्ना हैं। फिल्म के निर्देशक पराग पाटिल। लेखक राकेश त्रिपाठी हैं। गीतकार प्यारेलाल यादव कवि, आजाद सिंह, पवन पांडेय के लिखे गीतों को संगीत से सजाया है संगीतकार मधुकर आनंद व धनंजय मिश्रा ने। छायांकन आर आर प्रिंस, नृत्य रिक्की गुप्ता व महेश आचार्

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *