निर्देशक विष्णु शंकर बेलु का आज जन्मदिन है
ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव के साथ भोजपुरी फिल्म ”बलमा बिहारवाला” और पावर स्टार पवन सिंह के साथ भोजपुरी फिल्म ”गठबंधन प्यार के” का निर्देशन करने वाले फिल्म निर्देशक विष्णु शंकर बेलु का आज जन्मदिन है ! मूलतः भोजपुर आरा जिला बिहार के रहने वाले निर्देशक विष्णु शंकर बेलु दर्जनों फिल्मो में अभिनय के साथ साथ निर्देशन भी कर चुके है पर उन की ज्यादा रूचि निर्देशन के तौर पर रहती है ! आज कल वो महाराष्ट्र के थाना जिला इस्थित बृजेश्वरी गाव के बलंग फार्म हाउस में अभिनेता – गायक छोटू छलिया की भोजपुरी फिल्म नाथो के नाथ भोलेनाथ की शूटिंग कर रहे है ! जल्द ही बेलु की कई फिल्मे प्रदर्शन को तैयार है जिस का पोस्ट प्रोडक्शन मुंबई में चल रहा है ! निर्देशक विष्णु शंकर बेलु की हॉल ही प्रदर्शित फिल्म ”प्रीत का दामन” को लॉकडाउन में दर्शको ने बहुत पसंद किया था ! ऐसे तो कई फिल्मे है जो सुपर हिट है पर कुछ कास फिल्मे उन्हें ज्यादा पसंद है जैसे पवन सिंह के साथ फिल्म ”सपेरा , अमरीश सिंह और अक्षरा सिंह के साथ ”लव मैरिज” , ,यश कुमार और अंजना सिंह के साथ हीरो गमछावाला ,जानू मेरी जान आदि फिल्मे है ! डबिंग कलाकार के तौर पर भी इन्हे बहुत सारी बॉलीवुड और साउथ की फिल्मो में आवाज दे चुके है ! आज विष्णु शंकर बेलु जन्मदिन के मौके पर फिल्म के यूनिट के साथ अपना जन्मदिन मना रहे है !