रितेश पांडे के नवरात्रि गीत “निमियो डोलs ता” का वीडियो हो रहा है बेहद पॉपुलर

भोजपुरी सुपर स्टार रितेश पांडे अपने फैन्स के लिए अलग अलग फ्लेवर के गाने लगभग रोज़ लेकर आते रहते हैं। अब उनका सुपर हिट देवी गीत “निमियो डोलs ता” रिद्धि एंटरटेनमेंट के ऑफिसियल यूटयूब चैनल से रिलीज हो गया है जो खूब पसन्द किया जा रहा है। दशहरा के कॉन्सेप्ट पर बेस्ड यह गाना बेहद भला लग रहा है। इसे बेहद आकर्षक स्तर पर शूट किया गया है जिसमे उनकी ऎक्ट्रेस भी कमाल लग रही हैं। रितेश पांडे के इस शानदार देवी गीत को रिलीज होने के मात्र कुछ ही घंटे में काफी व्यूज मिल गए हैं और इसे देखने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस देवी गीत को रितेश पांडे ने भक्तिमय भाव से गाया है। वह पीले कलर के कुर्ते में स्मार्ट दिख रहे हैं।

रितेश पांडे के इस धमाकेदार देवी गीत को एक नए कॉन्सेप्ट के साथ तैयार किया गया है। यह गाना दशहरा के अवसर पर खूब बजाने वाला सांग है। रितेश पाण्डे ने अपने इस गीत का लिंक शेयर करते हुए कहा कि “एक बहुत ही सुंदर देवी गीत निमियो डोलs ता” का वीडियो रिद्धि म्यूजिक वर्ल्ड के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो गया है। आप अपना प्यार दुलार आशीर्वाद बनाये रखें। बोलिए शेरावली मईया की…।”
बता दें कि रितेश पांडे के गाने रिलीज होते ही काफी लोकप्रिय हो जाते हैं। इस गीत के लिरिक्स मुन्ना मोहित ने लिखे हैं जबकि संगीत से सजाया है रौशन सिंह ने। देखने में यह गाना बहुत ही अच्छा लग रहा है और जी चाहता है कि इसे बार बार देखा जाए। रितेश पाण्डे ने इसे अपनी विशेष शैली में गाया है। वीडियो डायरेक्टर आशीष यादव व सोनू वर्मा हैं। परिकल्पना छोटन पाण्डेय की है। निर्माता राजीव पांडे हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *