वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से रिलीज हुआ वीडियो सांग’सरवा के बहिनी भुलाई गइली’, चार सिंगरों की आवाज ने मचाया बवाल

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने हर बार कुछ न कुछ अलग किया है। म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने चार फीमेल सिंगरों की आवाज में विवाह गारी गीत ‘सरवा के बहिनी भुलाई गइली’ रिलीज किया है। जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। इस गीत को सिंगर अनुभा राय, अनुष्का राय, अश्मिता राय और शिवांगी राय ने अपनी मधुर आवाज से सजाया है। सांग का वीडियो भी चारों सिंगरों के ऊपर फिल्माया गया है। इन सबने इस पारम्परिक गीत को एक नयी ऊर्जा और नयी उमंग के साथ गाया है, जिसे श्रोता खूब पसंद कर रहे हैं। इस गीत का संगीत गोपाल राय ने तैयार किया है जबकि गीत पारंपरिक है। इस सांग को लेकर वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार ने कहा कि ये सभी सिंगर बहुत ही उन्दा गीत गाती है। इसकी आवाज में एक अलग सा जादू जो श्रोताओं को अपनी ओर खींचने में आकर्षित होती है।

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत ‘सरवा के बहिनी भुलाई गइली’ में अनुभा राय, अनुष्का राय, अश्मिता राय और शिवांगी राय की आवाज़ काफी सुरीली लग रही है और वीडियो में भी वे बहुत खूबसूरत लग रही हैं। उनकी तुकबंदी और जुगलबंदी देखने व सुनने में श्रोताओं व दर्शकों के दिलों को छू रहा है।

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से रिलीज हुई सांग को लेकर सिंगर्स अनुभा राय, अनुष्का राय, अश्मिता राय और शिवांगी राय ने कहा कि हमें खुशी है कि वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से हमारे गाने रिलीज किए जा रहें हैं। इस कंपनी से गाने रिलीज होने हमारे लिए सौभाग्य की बात है। हम कंपनी के माध्यम से आगे भी एक से बढ़कर एक अच्छे व पारंपरिक गीत लेकर आते रहेंगे। हमारे इस गीत को प्यार, आशीर्वाद देने के लिए सभी श्रोताओं को कोटि कोटि धन्यवाद।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *