विश्वजीत विशु और साक्षी यादव का जन्माष्टमी सांग “छोड़ो श्याम भरने दो मुझको गगरिया” हुआ रिलीज

जन्माष्टमी के उप्लक्षय में सिंगर विश्वजीत विशु और साक्षी यादव का एक बड़ा ही खूबसूरत सांग “छोड़ो श्याम भरने दो मुझको गगरिया” आदर्श ग्वाल के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। यह गाना काफी पसंद किया जा रहा है। यह बेहद भक्तिमय गीत है जिसका अभी केवल ऑडियो आउट किया गया है, जल्द ही इसका वीडियो भी रिलीज किया जाएगा। यह लेटेस्ट जन्माष्टमी गीत वास्तव में सुनने लायक है जिसमें इस पावन त्योहार की महत्ता को प्रस्तुत किया गया है।

https://youtu.be/eTFu1K0oWuU

आदर्श ग्वाल ऑफिसियल प्रस्तुत सांग “छोड़ो श्याम भरने दो मुझको गगरिया” को विश्वजीत विशु और साक्षी यादव ने गाया है। संगीतकार रतन बाबा और गीतकार संजय सिंहपुरी हैं। रिकॉर्डिंग बाबा स्टूडियो वाराणसी में की गई है। पोस्टर डिज़ाइनर प्रवीण गुप्ता हैं। आदर्श ग्वाल, सचिन जयसवाल और बबलू दूबे का विशेष आभार व्यक्त किया गया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *