महिलाएं समझदारी से घरेलू झगड़ो को निपटाए, लिया सरकारी योजनाओं का सहयोग-अंजू पाण्डेय बेटियां फाउंडेशन

मेरठ| आज तेजगढ़ी स्थित स्कूल के आंगन में बेटियां फाउंडेशन की अध्यक्ष अंजू पाण्डेय ने महिलाओं को आत्मरक्षा क्यों आवश्यक है बताया, जिसपर सभी ने अपने आंतरिक दुखो को उजागर कर कहा कि पति क्यों अपनी पत्नी पर मनमानी करता है क्यों अपनी इच्छा उस पर थोपता है उससे मारपीट कर मानसिक शारिरिक प्रताड़ित करता है इस पर काउंसलर मीनू बाना ने कहा कि किसी को भी बेटियों महिलाओं पर बिना कारण हाथ उठाने का अधिकार नही है ।केवल माता पिता बच्चों को समझाने के लिए ये हक रखते हैं हमे सावधान रहना होगा कि हमारे साथ कोई अपराध न होने पाएं इसीलिए सरकार द्वारा शक्ति मिशन अभियान चलाया जा रहा है आप अपनी समस्याओं का पहले खुद समाधान खोजे असफल होने पर महिला हेल्प लाइन को संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान करें।अपनी शक्ति को पहचाने और संस्कारित रहते हुए परिवार में सम्मान पाए। सभी को महिला हेल्पलाइन और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए कहा गया ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लक्ष्मी बिंदल, डॉ क्षमा चौहन, शादमा,सरोज दुबे, हिमा, सुधा अरोड़ा आदि का सहयोग रहा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *