पावर स्टार पवन सिंह की “लोहा पहलवान” का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 22 मई को सिर्फ फिलमची टीवी चैनल पर

मुंबई| भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह की सुपर हिट फिल्म ‘लोहा पहलवान’ को अब आप टीवी पर देख सकेंगे। इस फ़िल्म का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 22 मई को दोपहर 1 बजे सिर्फ फिलमची टीवी चैनल पर होने जा रहा है। पवन सिंह के इस शानदार सिनेमा को आप इसी शनिवार को टीवी पर देख सकेंगे।
भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह की फिल्म ‘लोहा पहलवान’ को सिनेमाघरों में दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया था। इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन और रोमांस है।फिल्म में कई सामाजिक मुद्दे भी उठाये गए हैं। पवन सिंह फ़िल्म में पहली बार पहलवानी करते हुए नज़र आये. उनका एंग्री यंग मैन वाला अवतार दर्शकों में रोमांच भरने के लिए काफ़ी है. इस मे वो एक दबंग पुलिस अधिकारी के रोल में हैं। इस फिल्म में पवन सिंह के साथ अदाकारा पायस पंडित ने काम किया है। पवन सिंह और पायस पंडित के अलावा फिल्म में सुशील सिंह, प्रकाश जैस, दीपक सिन्हा, देव सिंह, धामा वर्मा, जफ़र खान, श्रद्धा नवल, पुष्पक चावला, संतोष पहलवान अहम भूमिका में हैं.। इस फ़िल्म में एक से बढ़कर एक गाने हैं।
पवन सिंह की फिल्म “लोहा पहलवान” आप पहली बार सिर्फ फिलमची चैनल पर 22 मई को देख सकेंगे। आपको बता दें कि फिलमची चैनल डीडी फ्री डिश के साथ सभी डीटीएच और सभी केबल नेटवर्क पे उपलब्ध है जैसे डीडी फ़्री डिश 18, टाटा स्काई- 1114, एयरटेल- 665, डेन (बिहार/झारखंड) -836, सीटी मौर्या – 213, जीटीपीऐल(बिहार-झारखंड)- 277, दर्श केबल (बिहार)- 187, सीटी केबल (झारखंड)-219.
पवन सिंह की यह भोजपुरी फिल्म आप परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं। भोजपुरी फिल्म लोहा पहलवान का म्यूज़िक राइट्स मशहूर म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के पास है। इस फ़िल्म में ड्रामा, डायलॉग, एक्शन और गीत संगीत का शानदार मिश्रण है जो दर्शकों के लिए एक बेहतरीन पैकेज है। तो तैयार हो जाइए इसका प्रीमियर टीवी पर देखने के लिए 22 मई को।