यश कुमार, निधि झा की थोड़ा गुस्सा थोड़ा प्यार का ट्रेलर हुआ लांच, रास बिहारी और राधिका तिवारी की दिखी मजेदार केमिस्ट्री
मुंबई| भोजपुरी के स्टार एक्टर यश कुमार और फेमस एक्ट्रेस निधि झा स्टारर भोजपुरी फिल्म थोड़ा गुस्सा थोड़ा प्यार का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है जिसे यूटयूब पर खूब देखा जा रहा है। अभिनेता यश कुमार की कॉमेडी फिल्म थोड़ा गुस्सा थोड़ा प्यार का ट्रेलर यश कुमार एंटरटेनमेंट के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। फ़िल्म का ट्रेलर जबरदस्त और बेहद मजेदार है। ट्रेलर की शुरुआत इस मजेदार डायलॉग से होती है” आईए आपको मिलवाते हैं एक विचित्र प्राणी रास बिहारी से, रास बिहारी और परेशानी का चोली दामन का साथ है। उनकी किरायेदार राधिका तिवारी सबसे बड़ी परेशानी है। चन्दू चायवाला रास बिहारी के मुफ्त के सलाहकार हैं।”
जी हां, कॉमेडी फिल्म में यश कुमार ने रास बिहारी का अनोखा किरदार अदा किया है। उनके हावभाव और उनकी संवाद अदायगी देखने लायक है। ट्रेलर में भोजपुरी की हॉट केक अंजना सिंह की एक झलक भी नजर आती है। एक बेहतरीन गाने पर अंजना सिंह डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं जो फ़िल्म का हाई पॉइंट है।
फ़िल्म “थोड़ा ग़ुस्सा थोड़ा प्यार” के निर्देशक सुजीत वर्मा हैं और उनका गजब का डायरेक्शन हर सीन में दिखाई देता है। यश कुमार का कहना है कि मेरे दिल के सबसे करीब है फ़िल्म “थोड़ा ग़ुस्सा थोड़ा प्यार” और इस के ट्रेलर को आप लोगों ने जिस तरह हाथों हाथ लिया है मैं उत्साहित हूं। यह एक अलग तरह की कॉमेडी है, जो दर्शकों को खूब गुदगुदाएगी।” गौरतलब है कि फिल्म का फर्स्ट लुक पहले ही वायरल हो चुका है, जिसमें यश कुमार और निधि झा एकदम अलग अंदाज में नजर आये हैं। यश कुमार एंटरटेनमेंट प्रस्तुत फिल्म थोड़ा गुस्सा थोड़ा प्यार एक मिडिल क्लास फैमिली की कहानी है। मालिक मकान और किरायेदार की नोकझोंक वाली इस स्टोरी में एक से बढ़कर एक गाने भी हैं।
ये फिल्म पूरी तरह एक पारिवारिक सिनेमा है। यह फैमिली ड्रामा वाली फुल एंटरटेनिंग फिल्म है। निधि झा और यश कुमार का लुक इसमें काफी अलग नजर आ रहा है। यश कुमार की आंखों पे चश्मा, देसी हेयर स्टाइल और मूंछें हैं और निधि झा साधारण साड़ी में आकर्षक नजर आ रही हैं। फ़िल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुई है। इस फैमिली एंटरटेनर में यश कुमार और निधि की जोड़ी और केमिस्ट्री देखने लायक है। आपको बता दें कि सिल्वर स्क्रीन पर यश कुमार और निधि झा की जोड़ी हिट फिल्म की गारंटी मानी जाती है. यश कुमार के साथ निधि झा ने कई हिट फिल्में की हैं।
फिल्म के निर्माता यश कुमार एंटरटेनमेंट और निर्देशक सुजीत वर्मा हैं। यश कुमार एंटरटेनमेंट प्रस्तुत थोड़ा गुस्सा थोड़ा प्यार के कथाकार एसके चौहान, पटकथा व संवाद लेखक एसके चौहान, संदीप कुशवाहा हैं। संगीतकार मुन्ना दूबे, गीतकार राजेश मिश्रा हैं। डीओपी जहांगीर सैय्यद, एडिटर गुरजंट सिंह, फाइट मास्टर हीरा यादव, कोरियोग्राफर प्रवीण सेलार व महेश आचार्या, आर्ट डायरेक्टर अंजनी तिवारी, कार्यकारी निर्माता मोनू उपाध्याय हैं। फिल्म में यश कुमार, निधी झा, महेश आचार्य, राधे कुमार, मटरू, पुष्पा वर्मा, श्रद्धा नवल, बबीता ठाकुर, काजल सिंह, मनोज मोहनी, श्रवण तिवारी और विशेष भूमिका में अंजना सिंह हैं।