कल्लू की फ़िल्म ‘दूल्हा धीरे – धीरे चलीह ससुरारी गलिया’ के सेट पर ज़ोया खान ने मनाया जन्मदिन
भोजपुरी की खूबसूरत अभिनेत्री ज़ोया खान का जन्मदिन है, जिसे जोया ने ‘दूल्हा धीरे – धीरे चलीह ससुरारी गलिया’ के सेट पर धूमधाम से मनाया। इस मौके पर उन्होंने फिल्म के लीड एक्टर अरविंद अकेला कल्लू के साथ केक काटा। इस मौके पर फ़िल्म के निर्देशक लाल बाबू पंडित भी मौजूद रहे, जिन्होंने जोया को खूब सारी बधाई दी। आपको बता दें कि इन दिनों फ़िल्म ‘दूल्हा धीरे – धीरे चलीह ससुरारी गलिया’ की शूटिंग यूपी के बस्ती जिले में चल रही है, जिसमें जोया खान भी कल्लू के साथ नज़र आ रही हैं।
इसलिए आज उन्होंने अपना जन्मदिन बस्ती में ही फ़िल्म ‘दूल्हा धीरे – धीरे चलीह ससुरारी गलिया’ के सेट पर मनाया। जहां उन्हें फ़िल्म की साथी कलाकार सुदीक्षा झा, रिंकू भारती, अमित शुक्ला और विजय गुप्ता ने भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। वहीं फ़िल्म के निर्माता सुरेंद्र प्रसाद व वेद तिवारी और पीआरओ संजय भूषण पटियाला ने भी बधाई संदेश भेजा। जोया ने इसके लिए सबका आभार व्यक्त किया और उन्हें धन्यवाद कहा।
ग़ौरतलब है कि ज़ोया खान ने बेहद कम समय मे अपनी प्रतिभा से सबको प्रभावित किया है। जोया अब तक खेसारीलाल यादव, पवन सिंह, प्रदीप पांडेय चिंटू जैसे कलाकारों के साथ भी स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं। जोया अब कल्लू के साथ ‘दूल्हा धीरे – धीरे चलीह ससुरारी गलिया’ कर रही हैं.