रोटरी शिवगंगा का 17वाँ पदग्रहण व स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न

वाराणसी । रोटरी क्लब वाराणसी शिवगंगा का 17वाँ पदग्रहण व स्थापना दिवस समारोह आज रविवार, 4 अक्टूबर 2020 को पूर्वाह्न कैण्टूमेंट स्थित होटल सूर्या में कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए सम्पन्न हुआ। जिसमें नवनिर्वाचित अध्यक्ष आनन्द बर्मन को निर्वतमान अध्यक्ष विष्णु जैन ने तथा नवनिर्वाचित सचिव अनूप नागर को निवर्तमान सचिव गिरीश चन्द्र ने पदभार सौंपा। इस अवसर पर मण्डलाध्यक्ष रो. के. के. श्रीवास्तव का क्लब में आधिकारिक आगमन पर अभिनन्दन भी किया गया। उन्होंने अपने एकदिनी प्रवास के दौरान क्लब के गतिविधियों की जानकारी ली।

मण्डलाध्यक्ष रो. के. के. श्रीवास्तव ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि रोटरी शिवगंगा ने अपने कार्यों से मण्डल ही नहीं अपितु अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनायी है। रोटरी फाउण्डेशन में सहयोग देने के साथ ही अपने प्रयासों से विभिन्न स्थायी, अस्थायी प्रकल्पों द्वारा स्वरोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि के क्षेत्र में अनेक कार्य कर रही है, जो प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि रोटरी फाउण्डेशन विश्व का सबसे बड़ा ट्रस्ट है। जिसके माध्यम से हम वैश्विक व मण्डलीय अनुदान परियोजनाओं से पीड़ित मानवता की सेवा में अपना योगदान दे रहे हैं। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है कि हमने पोलियो को विश्व से समाप्त करने में सफलता प्राप्त की। आज इस कोरोना महामारी में हम रोटरी फाउण्डेशन के माध्यम से अनुदान देकर अनेक सेवा कार्य कर रहे हैं।

इस अवसर पर नये पदाधिकारियों का परिचय कराने के साथ ही 3 नये लोगों को क्लब की सदस्यता प्रदान की गयी। मण्डलाध्यक्ष ने क्लब के संस्थापक सदस्यों को सम्मानित करने के साथ ही रोटरी फाउण्डेशन में अंशदान देने वाले सदस्यों को भी सम्मानित किया।
इससे पूर्व अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। तदोपरान्त रंजना कुमार ने गणेश वन्दना प्रस्तुत किया। संस्थापक अध्यक्ष रविशंकर सिंह ने क्लब की स्थापना व उसके विकास यात्रा पर प्रकाश डाला। प्रारम्भ में स्वागत योगेश श्रीवास्तव ने, अंत में धन्यवाद डा. डी.एम.गुप्ता ने, मुख्य अतिथि का परिचय अजय पाण्डेय ने, संचालन शिखा बर्मन व बीना शर्मा ने तथा संयोजन मिर्जा का़जिम ऱजा, अवधेश वर्मा व विभा नागर ने किया।

इस दौरान मुख्य रूप से हरिमोहन शाह, उत्तम अग्रवाल, अश्वनी शाह, दिलीप गुप्ता, ज्ञानेश सेठ, अम्बरीष निगम, अजय कुमार, इंतेखाब आलम, डॉ. मृगेन्द्र कुमार, श्यामजी गुप्ता, गिरीश गुप्ता, आशुतोष गुप्ता, छविकृष्ण नेवटिया, विशाल रस्तोगी, गोपाल जी सेठ, देवानन्द सिंह, आलोक अरोड़ा, आलोक जोशी, अरविन्द विनोद अग्रवाल, जय मित्तल, पियूष नागर, शैलेष जायसवाल आदि उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *