अभिनेता रजनीश पाठक ने अपने पैतृक गांव में किया खाद्य सामग्री का वितरण
मुंबई| सुपरहिट भोजपुरी फिल्म मुन्ना मवाली सहित कई हिट फिल्मों में अपने अभिनय का जौहर दिखा चुके खल अभिनेता रजनीश पाठक ने अपने पैतृक गांव उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिला के ग्राम सभा नेदुला स्थित चकिया गांव में गरीब बस्तियों में सैकड़ों लोगों को खाद्य सामग्री व राहत सामग्री का वितरण किया। उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घर बैठे परेशान लोगों को उनकी जरूरत की हर खाद्य वस्तुओं का वितरण किया, जिसमें हरी सब्जियां भी शामिल है। इस खाद्य व राहत सामग्री वितरण के दौरान सभी बस्तियों में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया और एक मीटर की दूरी पर गोला बनाया गया था, जिसमें लोगों को कतार में खड़ा करके सावधानीपूर्वक भरपूर राहत सामग्री वितरण किया गया। इस मौके पर रजनीश पाठक के साथ गायक विनीत पाठक, आदर्श पाठक, कप्तान पाठक, बच्चन पांडेय, मुन्ना दूबे, राकेश पांडेय, रामकृपाल बीडीसी, गुड्डू शर्मा आदि उपस्थित थे। उनके इस सामाजिक व सराहनीय कार्य के लिए स्थानीय लोगों ने भूरि भूरि प्रशंसा की।
उल्लेखनीय है कि रजनीश पाठक ने पिछले एक दशक से अधिक समय सिनेमा जगत को दिया है। वे भोजपुरी सिनेमा सहित हिंदी सिनेमा और छोटा परदा के कई चैनल के धारावाहिक में भी नजर आ चुके हैं। पिछले कुछ वर्षों से बैक टू बैक वे भोजपुरी फिल्मों में बतौर खलनायक एक से बढ़कर एक फिल्में कर रहे हैं। उसमें से अधिकतर फिल्मों के हीरो भोजपुरी सिनेमा के लोकप्रिय गायक व यूथस्टार प्रमोद प्रेमी यादव हैं। उनके अलावा और भी कई फिल्म स्टार के साथ उन्होंने स्क्रीन शेयर किया है। गरीब मजदूर बस्तियों में राहत सामग्री वितरित करने की बात पर रजनीश पाठक ने कहा कि आज ईश्वर की कृपा से मेरा फिल्मी करियर बहुत अच्छा चल रहा है। लोगों के बीच मुकम्मल पहचान मिल रही है। ईश्वर ने जब मुझे इतना सब कुछ दिया है तो क्यों ना उसका कुछ अंश जरूरतमंदों के बीच बांटा जाय। इस समय लॉक डाउन का माहौल है। कोरोना वायरस महामारी से पूरा देश लड़ रहा है। हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि हम कोरोना महामारी से जल्द ही जीतेंगे। तब तक लोग धैर्य रखें। घर में ही रहें, अपने आपको और परिवार को सुरक्षित रखें। उन्होंने लोगों से अपील भी किया है कि सरकार के निर्देशों का सावधानीपूर्वक पालन करें और लॉक डाउन के समय घर में रहें, सुरक्षित रहें ताकि कोरोना वायरस से जल्दी ही हम जंग जीत जाएं।