अमरीश सिंह की भोजपुरी फिल्म लव मैरिज का धमाल वीडियो सांग “चुरुर मुरुर खटियावा” मचा रहा बवाल

भोजपुरी फिल्म लव मैरिज का धमाल वीडियो सांग “चुरुर मुरुर खटियावा” वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूटयूब चैनल द्वारा रिलीज किया गया है। इस गाने में अमरीश सिंह और उनकी ऎक्ट्रेस की बेहतरीन जोड़ी और कमाल केमिस्ट्री नजर आ रही है। इस वीडियो सांग में ऎक्ट्रेस बेहद हॉट और ग्लैमरस दिख रही हैं। अमरीश सिंह और ऎक्ट्रेस का बवाल डांस दर्शकों के लिए एके इंटरेस्टिंग मनोरजंन है। अदाकारा ने अपनी कातिल अदाओं और गजब के डांस से सोशल मीडिया पर आग लगा दी है। इस गीत को संगीत से सजाया है धनंजय मिश्रा ने जबकि लिरिक्स लिखे हैं प्यारे लाल यादव ने। गाने को इंदु सोनाली और विष्णु शंकर बेलू ने गाया है। इस गाने में ऎक्ट्रेस का लुक बेहद ब्यूटीफुल और बोल्ड दिख रहा है।

आपको बता दें कि गुप्‍ता प्रोडक्‍शन एंड स्टूडियो के बैनर तले बनी फ़िल्म ‘लव मैरेज’ के निर्देशक विष्‍णु शंकर बेलु हैं. फिल्‍म को राम कोमल गुप्‍ता प्रोड्यूस कर रहे हैं. फ़िल्म के म्‍यूजिक डायरेक्‍टर धनंजय मिश्रा हैं। प्यारे लाल यादव, आजाद सिंह और बिट्टू विद्यार्थी ने इसके गाने लिखे हैं। फ़िल्म के लेखक साजिद शमसेर, डीओपी देवेंद्र तिवारी, कोरियोग्राफर दिलीप मिस्त्री और रिक्की गुप्ता हैं. फ़िल्म के एडिटर संतोष हरावड़े, फाइट मास्टर हीरा यादव हैं। इस फिल्‍म में अक्षरा सिंह, अमरीश सिंह, सोनाली, अवधेश मिश्रा, विनोद मिश्रा, अयाज खान, के के गोस्‍वामी, मटरू सिंह, लोटा, सीमा सिंह और अनिता रावत जैसे कलाकार हैं.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *