बेटियों को शादी में मदद कर सरकारी योजना का दिला रही लाभ-अंजू पाण्डेय बेटियां फाउंडेशन
मेरठ| आज बेटियां फाउंडेशन ने गरीब कन्या के विवाह में मदद कर उसके भविष्य को भी सुरक्षित करने का प्रयास किया।संस्था शिक्षा सुरक्षा स्वालंबी बनाकर बेटियों को सशक्त बना रही है ।शास्त्री नगर एसोसिएट प्लाजा पर कन्या के परिवार को उसकी शादी के लिए जरूरत का सामान देकर उसके भविष्य के लिये अनेको शुभकामनाएं दी साथ ही सरकारी योजना विवाह अनुदान का भी लाभ दिला रही है जिसमे अध्यक्ष अंजू पाण्डेय, सुधा अरोड़ा, सरोज दूबे, गीता,सुजाता, उपाध्यक्ष डॉ क्षमा चौहान , सचिव शिवकुमारी गुप्ता, विनीता तिवारी का सहयोग रहा इस मौके पर अमिता अरोड़ा, कुसुम मित्तल, लक्ष्मी बिंदल भी उपस्थित रहे।