रोटरी क्लब वाराणसी ईस्ट द्वारा व्हीलचेयर एवं फल, बिस्किट मरीजों में वितरित किया गया

वाराणसी। रोटरी क्लब वाराणसी ईस्ट द्वारा आज स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष्य में रामकृष्ण मिशन अस्पताल लक्सा,वाराणसी में रोटेरियन रमेश राय की अध्यक्षता में क्लब द्वारा एक व्हीलचेयर एवं फल, बिस्किट मरीजों में वितरित किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक रो.डा. पी के मुखर्जी (दान कर्ता व्हीलचेयर) एवं सह संयोजक रो. राजू राय रहे, इस अवसर पर अस्पताल के संचालक स्वामी आशीष महाराज जी एवं उनके सहयोगी स्वामी प्रणमानंद जी ने रोटरी क्लब के द्वारा किए गए सेवा भाव को सराहा। और क्लब के सदस्यों ने 60 मरीजों को अनार, केला,संतरा फल, बिस्किट आदि प्रदान किया, इस कार्यक्रम में आगामी अध्यक्ष रोटेरियन प्रभाकर जायसवाल, डा. प्रद्युम्न राय, रत्ना बाग्ची, श्यामलीदास गुप्ता, बिपिन गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष के. के. गुप्ता, पंकज सिंह उपस्थित रहे, संचालन पुर्व अध्यक्ष रो राजेश गुप्ता एवं धन्यवाद पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन सी. के. गांगुली ने किया।