बेटियां फाउंडेशन द्वारा जल्द ही निर्मल प्रेम वृद्धाश्रम की स्थापना-अंजू पाण्डेय
बेटियां फाउंडेशन ने अपने नए उपक्रम के अंतर्गत निर्मल प्रेम वृद्धाश्रम स्थापना का बीड़ा उठाया है। बुजुर्ग हमारे पूजनीय होते हैं जिन की सेवा करना हर किसी का कर्तव्य है यदि हर घर में बुजुर्गों को प्यार आदर मिले तो कोई वृद्धाश्रम की जरूरत नही होगी। प्रायः बुजुर्गों को अवहेलना अनदेखी व एकाकीपन का सामना भरेपूरे परिवार होने के बावजूद भी करना पड़ता है ।
बेटियां फाउंडेशन द्वारा निर्मल प्रेम वृद्धाश्रम का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा वहां उन सभी बुजुर्गों को लाभ मिलेगा जिन्हें घर में सम्मान की दृष्टि से नहीं देखा जाता इसके प्रथम चरण में 20 अतिथियों के आवास की सुविधा होगी जो समयांतर में वृद्धि की जाएगी इस पर अंजू पांडे अध्यक्ष ने कहा कि बेटियां फाउंडेशन की समस्त टीम के प्रयास से इस आश्रम निर्माण की शुरुआत की जा रही है जो बिना सामाजिक सहयोग अधूरा रहेगा अतः सभी का सहयोग प्रार्थनीय है