सुमित सिंह चन्द्रवंशी की फिल्म “मेरे चाचू की शादी” का गीत “भतार भकचोनर मिला” हुआ रिलीज
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में गीतकार से हीरो बने सुमित सिंह चन्द्रवंशी की बतौर हीरो भोजपुरी फिल्म “मेरे चाचू की शादी” का एक और गाना रोमांटिक सांग “भतार भकचोनर मिला” म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। इस गाने में सुमित सिंह चन्द्रवंशी और निशा सिंह जोड़ी नजर आ रही है। काले सुमित और गोरी निशा की रोमांचक केमिस्ट्री काफी लाजवाब है। इस गीत को छोटे बाबा, इन्दू सोनाली और सुमित सिंह चन्द्रवंशी ने गाया है।
बहुप्रतीक्षित भोजपुरी फ़िल्म “मेरे चाचू की शादी” का यह वीडियो सांग में सुमित सिंह चन्द्रवंशी और निशा सिंह का डांस कमाल का है। गाने में दोनों की जोड़ी और केमिस्ट्री खूब जम रही है। सुमित सिंह चन्द्रवंशी अपने इस गीत को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा है मेरी फ़िल्म “मेरे चाचू की शादी” का एक और गाना रिलीज हुआ है। आपलोग प्यार आशीर्वाद दीजिये।”
उल्लेखनीय है कि विजय खरे एक्टिंग अकेडमी के बैनर तले बनी फिल्म “मेरे चाचू की शादी” के निर्माता आशुतोष खरे हैं जबकि इसके निर्देशक रुस्तम अली चिश्ती हैं। फ़िल्म की कहानी, पटकथा और संवाद आशुतोष खरे ने लिखे हैं। फाइट मास्टर श्रवण कुमार, गीतकार सुमित सिंह चन्द्रवंशी, संगीतकार छोटे बाबा, राजकुमार आर पाण्डेय, अविनाश झा घुंघरू, धनंजय मिश्रा, मधुकर आनंद, रजनीश मिश्रा, ओम झा हैं। डीओपी विजय महाजन और कोरियोग्राफर संजय सुमन हैं।