अंकुश राजा ने काजल राघवानी से कहा “तू मेरी मोहब्बत है”, वाराणसी में चल रही है शूटिंग
अंकुश राजा ने काजल राघवानी से कह दिया है “तू मेरी मोहब्बत है”। यह मामला रीयल नहीं रील वाला है। दरअसल यह अंकुश राजा और काजल राघवानी की फ़िल्म का नाम है जिसकी शूटिंग इन दिनों बनारस में जोर शोर से चल रही है। भोजपुरी फिल्मों के इस सुनहरे दौर में बेहतरीन फिल्मों के निर्माण की कड़ी में इस नई संपूर्ण पारिवारिक भोजपुरी फिल्म का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें भोजपुरी फिल्मों के स्टार एक्टर सिंगर अंकुश राजा और चार्मिंग गर्ल काजल राघवानी पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के ओनर रत्नाकर कुमार प्रस्तुत अंकुश राजा और काजल राघवानी स्टारर निर्देशक सूरज शाह के कुशल निर्देशन में नई भोजपुरी फिल्म “तू मेरी मोहब्बत है” की शूटिंग वाराणसी में काफी जोर शोर से की जा रही है। इस फ़िल्म के निर्माण में विशेष सहयोग फ़िल्म मेकर अमित श्रीवास्तव कर रहे हैं। इस फ़िल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के देवों के देव महादेव की नगरी वाराणसी में विभिन्न भव्य एवं मनोरम लोकेशन पर की जा रही है।
आपको बता दें कि फ़िल्म के मुहूर्त के शुभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार ने उपस्थित होकर फ़िल्म की पूरी यूनिट का उत्साह वर्धन किया था। गौरतलब है कि इस फिल्म के डायरेक्टर सूरज शाह ने सुपर स्टार खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी को लेकर सुपर हिट फिल्म दीवानापन बनाई थी और अब वे अंकुश राजा और काजल राघवानी की जोड़ी अपनी नेक्स्ट फ़िल्म तू मेरी मोहब्बत है में लेकर आ रहे हैं। जबकि इसके पहले अंकुश राजा और पूनम दूबे को लेकर भोजपुरी फिल्म मैं तेरा आशिक बना चुके हैं। निर्देशक सूरज शाह फ़िल्म तू मेरी मोहब्बत है को लेकर बेहद उत्साहित हैं। वे मनोरंजन से भरपूर सम्पूर्ण पारिवारिक सिनेमा लेकर आ रहे हैं, जो हर वर्ग के दर्शकों को पसन्द आएगी। वे हमेशा फुल इंटरटेनिंग बनाते है, जिसे पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं।
गौरतलब है कि निर्माणाधीन भोजपुरी फ़िल्म “तू मेरी मोहब्बत है” के निर्देशक सूरज शाह, प्रेजेंटर रत्नाकर कुमार, लेखक मनोज के कुशवाहा हैं। फिल्म के डीओपी हितेश बेलदार, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, फाइट मास्टर श्रवण कुमार हैं। कला शैलेंद्र चौरसिया व पंकज यादव का है। फ़िल्म के एसोसिएट डायरेक्टर संतोष पाल हैं। फ़िल्म के पीआरओ रामचन्द्र यादव हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार अंकुश राजा, काजल राघवानी, देव सिंह, आनन्द मोहन, जफर खान, रश्मि शर्मा, रागिनी राय, गुड़िया, राहुल श्रीवास्तव, पारितोष कुमार, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, अमित राज जायसवाल आदि हैं।