मुख्यमंत्री बाल सेवा व कन्या सुमंगला योजना का लाभ दिला रही है बेटियां फाउंडेशन
राष्ट्रीय एनजीओ महासंघ से सम्बद्ध बेटियां फाउंडेशन की अध्यक्षता में पीवीएस मॉल स्थित कार्यालय पर सेमिनार का आयोजन किया जिसमें स्कूल में जाने वाले जरूरतमंद बच्चों को किताबें, यूनिफॉर्म, फीस आदि दी गई जिससे बच्चे पढ़ाई पर पूरा ध्यान दे और मन लगाकर पढ़े। साथ ही निधि गर्ग ने कहा कि हमे बच्चों, बेटियो व महिलाओं को सरकारी योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा जोड़ा जाना चाहिए इस अवसर पर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं जैसे वन स्टॉप सेन्टर, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, रानी लक्ष्मीबाई सम्मान कोष, 181 महिला हेल्प लाइन, विवाह योजना आदि की जानकारी दी । अंत मे अध्यक्ष अंजू पाण्डेय ने उपस्थित डॉ क्षमा चौहान, शिवकुमारी गुप्ता, विनीता तिवारी, कुसुम मित्तल को धन्यवाद दिया और सुधा अरोरा, अमिता अरोड़ा व मीनू बाना के विशेष सहयोग पर आभार व्यक्त किया