अंकुश राजा का बोलबम गीत “सिरहनवे त्रिशूल भोला जी” रिलीज किया वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी ने

मुंबई : सावन के इस पावन महीने में भोजपुरी फिल्मों और म्यूज़िक इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर सिंगर एक्टर अंकुश राजा का नया भोजपुरी बोलबम वीडिय गीत “सिरहनवे त्रिशूल भोला जी” म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। जिसे ख़ूब पसन्द किया जा रहा है।

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत इस बोलबम गाने को अंकुश राजा ने अपनी विशेष शैली में गाया है। अंकुश राजा के इस गाने का कॉन्सेप्ट बड़ा अनोखा रखा गया है। अंकुश राजा खुद भी इस गाने को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। गाने का फिल्मांकन काफी रिच किया गया है, जिसे मनोरम लोकेशन पर फिल्माया गया है। गीत लिखा है गर्दा सियाडीय ने जबकि गाने का म्यूजिक दिया है रौशन सिंह ने। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जयसवाल, प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी, एडिटर पप्पू वर्मा हैं। गार्जियन लखन बाबा हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *